बड़वारा पुलिस ने की अवैध रेत परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

बड़वारा पुलिस ने की अवैध रेत परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के व्दारा अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना बड़वारा से टीम रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर महानदी संगम घाट नदी से दो ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर विक्रय करने हेतु ले जा रहे थे। दोनो ट्रेक्टर चालकों से प्रथक-प्रथक नाम पता पूंछने पर लाल रंग का आईसर कम्पनी ट्रेक्टर क्र. MP-21-AA- 8603 के चालक ने अपना नाम रामकुमार कोल पिता अन्यू कोल उम्र 32 साल निवासी भुड़सा थाना बडवारा जिला कटनी तथा दूसरे एक लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने अपना नाम सोनेलाल कोल पिता ज्ञानी कोल उम्र 38 साल निवासी उगुआ मोहल्ला भुड़सा थाना बडवारा जिला कटनी का होना बताया। दोनो ट्रेक्टर चालकों से ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछताछ किया जो बताये कि संगम घाट महानदी से रेत भरकर घर ले जा रहे हैं। दोनो ट्राली में भरी रेत के संबंध में रायल्टी (कागजात) मांगे गये जो मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। उक्त दोनो ट्रेक्टर-ट्राली रेत भरी हुई थी। जो चोरी से रेत परिवहन करते पाये जाने पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत  जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर दोनो उक्त ट्रेक्टरों को थाना परिसर में लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. पवनराज, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर. गौरीशंकर सिंह, आर. आशीष तिवारी, आर. बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

बड़वारा पुलिस ने की अवैध रेत परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर जप्त

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के व्दारा अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर थाना बड़वारा से टीम रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर महानदी संगम घाट नदी से दो ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर विक्रय करने हेतु ले जा रहे थे। दोनो ट्रेक्टर चालकों से प्रथक-प्रथक नाम पता पूंछने पर लाल रंग का आईसर कम्पनी ट्रेक्टर क्र. MP-21-AA- 8603 के चालक ने अपना नाम रामकुमार कोल पिता अन्यू कोल उम्र 32 साल निवासी भुड़सा थाना बडवारा जिला कटनी तथा दूसरे एक लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने अपना नाम सोनेलाल कोल पिता ज्ञानी कोल उम्र 38 साल निवासी उगुआ मोहल्ला भुड़सा थाना बडवारा जिला कटनी का होना बताया। दोनो ट्रेक्टर चालकों से ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछताछ किया जो बताये कि संगम घाट महानदी से रेत भरकर घर ले जा रहे हैं। दोनो ट्राली में भरी रेत के संबंध में रायल्टी (कागजात) मांगे गये जो मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। उक्त दोनो ट्रेक्टर-ट्राली रेत भरी हुई थी। जो चोरी से रेत परिवहन करते पाये जाने पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर दोनो उक्त ट्रेक्टरों को थाना परिसर में लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. पवनराज, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर. गौरीशंकर सिंह, आर. आशीष तिवारी, आर. बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित