बड़वारा पुलिस ने 2 अपहृत बालिकाओं को किया दस्तयाब, सकुशल पहुंचाया परिवार के पास

बड़वारा पुलिस ने 2 अपहृत बालिकाओं को किया दस्तयाब, सकुशल पहुंचाया परिवार के पास

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के द्वारा अपहृत नाबालिग बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अपहृताओ को क्रमशः राजकोट गुजरात एवं मदारी टोला बड़वारा से दस्तयाब किया गया।

बालिकाओं की दस्तयाबी के बाद अपहर्ताओं को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिकाओं की तलाश में सउनि रामनाथ साकेत, साइबर सेल प्र. आर प्रशांत, सा.सेल आर. सतेंद्र सिंह, आर गौरीशंकर, म.आर पूजा त्यागी, म. आर गंगोत्री की सराहनीय भूमिका रही।

बड़वारा पुलिस ने 2 अपहृत बालिकाओं को किया दस्तयाब, सकुशल पहुंचाया परिवार के पास

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के द्वारा अपहृत नाबालिग बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के फलस्वरूप बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में अपहृताओ को क्रमशः राजकोट गुजरात एवं मदारी टोला बड़वारा से दस्तयाब किया गया।
बालिकाओं की दस्तयाबी के बाद अपहर्ताओं को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिकाओं की तलाश में सउनि रामनाथ साकेत, साइबर सेल प्र. आर प्रशांत, सा.सेल आर. सतेंद्र सिंह, आर गौरीशंकर, म.आर पूजा त्यागी, म. आर गंगोत्री की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post