बहोरीबंद पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान अपराधियो पर कसा शिकंजा, गुंडे बदमाशों को थाने किया तलब

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान गत 14 दिसंबर की रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा मय स्टाफ के रात भर क्षेत्र में काविंग गस्त कर एक स्थायी वारंट, 02 गिरफ्तारी वांरट तामील कराये गये। कस्बा बहोरीबंद में रेड कार्यवाही कर एक आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा वाहन चेकिंग करके 18 वाहन चैक कर 5 अनावेदको के विरुद्ध मो. व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 5 निगरानी बदमाश 4 गुंडा बदमाश चैक किये गये तथा 3 बैंक 2 एटीएम चैक किये गये। दुर्गेश आदिवासी निवासी ग्राम पोंडी को शांति भंग, गुंडा गर्दी करते पाये जाने पर धारा 170 बी एन एस एस के तहत गिरफ्तार कर एस डी एम. न्यायालय पेश कराया गया। 03 निगरानी बदमाशो को एवं 02 गुंडा बदमाशो को थाना तलब कर उनकी गतिविधियो तथा गुजर बसर के बारे में जानकारी ली गई एवं हायर सेकंडरी स्कूल बहोरीबंद में चल रहे जन जागरुकता अभियान के दौरान करीब 10 गांवो से आये 35-40 व्यक्तियो को जिनमे से कुछ समाजसेवी आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता सम्मिलित थे सभी को सायबर फ्रोड के तरीके और इनसे बचाव की जानकारी, सडक दुर्घटना से बचाव तथा सावधानी एवं नशा के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी दी जाकर जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
बहोरीबंद पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान अपराधियो पर कसा शिकंजा, गुंडे बदमाशों को थाने किया तलब
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान गत 14 दिसंबर की रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा मय स्टाफ के रात भर क्षेत्र में काविंग गस्त कर एक स्थायी वारंट, 02 गिरफ्तारी वांरट तामील कराये गये। कस्बा बहोरीबंद में रेड कार्यवाही कर एक आरोपी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा वाहन चेकिंग करके 18 वाहन चैक कर 5 अनावेदको के विरुद्ध मो. व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 5 निगरानी बदमाश 4 गुंडा बदमाश चैक किये गये तथा 3 बैंक 2 एटीएम चैक किये गये। दुर्गेश आदिवासी निवासी ग्राम पोंडी को शांति भंग, गुंडा गर्दी करते पाये जाने पर धारा 170 बी एन एस एस के तहत गिरफ्तार कर एस डी एम. न्यायालय पेश कराया गया। 03 निगरानी बदमाशो को एवं 02 गुंडा बदमाशो को थाना तलब कर उनकी गतिविधियो तथा गुजर बसर के बारे में जानकारी ली गई एवं हायर सेकंडरी स्कूल बहोरीबंद में चल रहे जन जागरुकता अभियान के दौरान करीब 10 गांवो से आये 35-40 व्यक्तियो को जिनमे से कुछ समाजसेवी आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता सम्मिलित थे सभी को सायबर फ्रोड के तरीके और इनसे बचाव की जानकारी, सडक दुर्घटना से बचाव तथा सावधानी एवं नशा के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी दी जाकर जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
