जिले में नरवाई जलाने वाले ग्राम कुआं के 7 किसानों के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Oplus_131072

जिले में नरवाई जलाने वाले ग्राम कुआं के 7 किसानों के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Oplus_131072

 

कटनी। जिले में नरवाई जलाने के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर नरवाई पराली जलाने वाले बहोरीबंद क्षेत्र के कुआं गांव निवासी सात किसानों के विरुद्ध शुक्रवार की देर शाम को बहोरीबंद पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

एस डी एम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में  शुक्रवार 8नवंबर को ग्राम पंचायत कुआँ विकास खंड बहोरीबंद के 7 किसानों को धान पराली में आग लगाते हुए रंगें हाथ मौके पर पकड़ा गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी  सत्यनारायण धाकड़, राजस्व पटवारी हल्का नं 54  इन्द्रलाल बानवानी तथा ग्राम कोटवार  महेश प्रधान मौके पर पहुँच कर पंचनामा तैयार कर   थाना बहोरीबंद में सभी 7 किसानों की नामजद एफ आई आर दर्ज कराई।

इनके विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कुआं निवासी जिन 7 किसानों के विरुद्ध नरवाई जलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनमें रामरतन गुप्ता,ददन सेन, प्रमोद कुमार,राजू,सुधा बाई और रामकली सेन, घसिटिया बाई एवं रमेश चन्द्र गुप्ता शामिल हैं।

शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करा कर जिला प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए यह कार्यवाही किसानों में चर्चा का बिषय बनी हुई है। खेतों की पराली में आग लगाने वाले  दोषी किसानों को बख्शा नहीं जायेगा।

जिले में नरवाई जलाने वाले ग्राम कुआं के 7 किसानों के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कटनी। जिले में नरवाई जलाने के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर नरवाई पराली जलाने वाले बहोरीबंद क्षेत्र के कुआं गांव निवासी सात किसानों के विरुद्ध शुक्रवार की देर शाम को बहोरीबंद पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
एस डी एम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में शुक्रवार 8नवंबर को ग्राम पंचायत कुआँ विकास खंड बहोरीबंद के 7 किसानों को धान पराली में आग लगाते हुए रंगें हाथ मौके पर पकड़ा गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी सत्यनारायण धाकड़, राजस्व पटवारी हल्का नं 54 इन्द्रलाल बानवानी तथा ग्राम कोटवार महेश प्रधान मौके पर पहुँच कर पंचनामा तैयार कर थाना बहोरीबंद में सभी 7 किसानों की नामजद एफ आई आर दर्ज कराई।
इनके विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी
बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कुआं निवासी जिन 7 किसानों के विरुद्ध नरवाई जलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनमें रामरतन गुप्ता,ददन सेन, प्रमोद कुमार,राजू,सुधा बाई और रामकली सेन, घसिटिया बाई एवं रमेश चन्द्र गुप्ता शामिल हैं।
शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करा कर जिला प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए यह कार्यवाही किसानों में चर्चा का बिषय बनी हुई है। खेतों की पराली में आग लगाने वाले दोषी किसानों को बख्शा नहीं जायेगा।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित