कटनी (7 अप्रैल ) विकासखंड रीठी के शासकीय माध्यमिक शाला बडखेरा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद अनूठे अंदाज में दिखे, उन्होनें यहां के चौथी कक्षा के छात्रों के साथ पेड़ -पौधों की पहचान की क्लास लगाई। शाला परिसर में ही छात्रों से यहां लगे पेड़-पौधों का नाम पूछा। शिक्षक की भूमिका मे दिखे कलेक्टर श्री प्रसाद ने पूरे परिसर का भ्रमण कर एक – एक पेड़ पौधों का नाम छात्रों से पूछा जिसमें से अधिकांश का नाम छात्रों ने बताया जिस पर कलेक्टर ने छात्रों को शाबाशी दी।

पुस्तकालय देख जताई प्रसन्नता
कलेक्टर श्री प्रसाद ने भ्रमण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला बड़खेरा के पुस्तकालय कक्ष, स्टाफ कक्ष सहित मीटिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया और शाला स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। पुस्तकालय के सुव्यवस्थित संचालन संधारण एवं छात्रों हेतु फर्नीचर बैठक व्यवस्थाओं को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए सम्मानित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्रों को पुस्तकालय हेतु पुस्तकें भी भेंट की गईं।

दिव्यांग अमन का होगा स्कूल में दाखिला
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय निवासी बाराती लाल द्वारा अपने 8 वर्षीय अस्थिबाधित दिव्यांग पोते अमन की दिव्यांगता के कारण स्कूल न जाने तथा शिक्षा से वंचित रहने के बारे में बताया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अमन का जिला चिकित्सालय में जांच कराकर उचित इलाज करवाने हेतु आसवासन दिया गया। अमन की शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्राचार्य से अमन को स्कूल में दाखिला देने के निर्देश दिए जाकर छात्रों से अमन का ध्यान रखनें रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री निधि तिवारी, पटवारी गजेंद्र सिंह सहित अजय पप्पू मिश्रा एवं शाला परिवार के शिक्षक मौजूद रहे।