कटनी। लंबे समय से अपराध की दुनिया में अपना दबदबा जमाए रखने वाले एक कुख्यात बदमाश को आज प्रयागराज पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज सलारपुर निवासी अरबाज पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। आज सोमवार दोपहर जैसे ही पुलिस को उसकी लोकेशन मिली तो पुलिस ने उसे घेर लिया, पुलिस की पकड़ से जैसे ही अरबाज भागने लगा और उसने फायरिंग कर दी तो जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। शूटआउट में अरबाज ढेर हो गया।