एलएनटी का लोहा लेकर जा रहे ट्रक से गिरा भारी भरकम पोल, पोल की चपेट में आई कार, बाल बाल बची कार सवार चार लोगों की जान, जैन कालोनी के समीप हुआ हादसा

एलएनटी का लोहा लेकर जा रहे ट्रक से गिरा भारी भरकम पोल, पोल की चपेट में आई कार, बाल बाल बची कार सवार चार लोगों की जान, जैन कालोनी के समीप हुआ हादसा

Oplus_131072

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैन कॉलोनी मोड़ के समीप आज दोपहर लोहे का भारी भरकम पोल लेकर जा रहे एक ट्रक से अचानक लोहे का पोल गिर गया। ट्रक के पिछले हिस्से में लदा पोल पीछे से आ रही कार के अगले हिस्से पर जा गिरा। चलते ट्रक से पोल का अगला हिस्सा गिरने के कारण कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार आज 13 दिसंबर की दोपहर लगभग 11:30 बजे एक ट्रक एलएनटी के कार्य में उपयोग होने वाले लोहे के भारी भरकम पोल  को लेकर जा रहा था। ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो ट्रक में लोड लोहे का पोल ट्रक से गिरकर पीछे से आ रही कार के अगले हिस्से में जा गिरा। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। जिस कार के ऊपर पोल गिरा वह कार शेखर वर्मा रोशन नगर निवासी की बताई जा रही है। सड़क में पोल गिर जाने से यातयात अवरुद्ध हो गया जिससे काफी संख्या में लोग घंटो तक जाम में फंसे रहे। घटना की जानकारी राहगीरों ने एनकेजे पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोल को सड़क से किनारे कराते हुए यातयात सुचारू रूप से चालू कराया।

एलएनटी का लोहा लेकर जा रहे ट्रक से गिरा भारी भरकम पोल, पोल की चपेट में आई कार, बाल बाल बची कार सवार चार लोगों की जान, जैन कालोनी के समीप हुआ हादसा

 

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैन कॉलोनी मोड़ के समीप आज दोपहर लोहे का भारी भरकम पोल लेकर जा रहे एक ट्रक से अचानक लोहे का पोल गिर गया। ट्रक के पिछले हिस्से में लदा पोल पीछे से आ रही कार के अगले हिस्से पर जा गिरा। चलते ट्रक से पोल का अगला हिस्सा गिरने के कारण कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार आज 13 दिसंबर की दोपहर लगभग 11:30 बजे एक ट्रक एलएनटी के कार्य में उपयोग होने वाले लोहे के भारी भरकम पोल को लेकर जा रहा था। ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो ट्रक में लोड लोहे का पोल ट्रक से गिरकर पीछे से आ रही कार के अगले हिस्से में जा गिरा। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। जिस कार के ऊपर पोल गिरा वह कार शेखर वर्मा रोशन नगर निवासी की बताई जा रही है। सड़क में पोल गिर जाने से यातयात अवरुद्ध हो गया जिससे काफी संख्या में लोग घंटो तक जाम में फंसे रहे। घटना की जानकारी राहगीरों ने एनकेजे पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोल को सड़क से किनारे कराते हुए यातयात सुचारू रूप से चालू कराया।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का