आंगनबाड़ी केंद्र के पास सजी थी जुआंफड़ की महफिल, पुलिस ने मारी रेड, 10 जुआरी धराये, कुठला पुलिस ने की छापामार कार्यवाही

आंगनबाड़ी केंद्र के पास सजी थी जुआंफड़ की महफिल, पुलिस ने मारी रेड, 10 जुआरी धराये, कुठला पुलिस ने की छापामार कार्यवाही

Oplus_131072

 

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में गत 28 दिसंबर 2024 को कुठला पुलिस इलाका भ्रमण के दौरान एक जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 10 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग इंदिरा नगर आंगनबाड़ी केंद्र के पास जुआ फड लगाकर बैठे है, एवं जुआड़ीयान तास के पत्तो पर हार जीत का दाव लगा रहे है। हमराह स्टाफ लेकर सूचना की तस्दीक की गई तो वहां पर जुआडियान फड़ में ताश के पत्ते पर पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले। जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें आरोपी राजेन्द्र चौधरी पिता नत्थू लाल चौधरी 24 साल निवासी गली न 4 इंदिरा नगर, दीपक निषाद पिता राजू 39 साल निवासी भैरव मंदिर के पास गली न 9 इंदिरा नगर, पुष्प राज चौधरी पिता बृज मोहन 23 साल, नि. गली न 09 प्यासी मिल के पीछे इंदिरा नगर, शुभम चौधरी पिता स्व श्याम किशोर 28 साल नि गली नं 7 इंदिरा नगर, शुभम चौधरी पिता स्व राम सजीवन 19 साल नि गली नं 4 इंदिरा नगर, धर्मेद्र चौधरी पिता स्व भगवानदीन चौधरी 24 साल नि गली नं 4 इंदिरा नगर, आयुष गुप्ता पिता रामचरण गुप्ता उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 7 इंदिरा नगर, अमित निषाद पिता भैया लाल निषाद उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 4 इंदिरा नगर, समीर चौधरी पिता बृजमोहन चौधरी उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 9 इंदिरा नगर एवं इंद्रजीत चौधरी पिता महेश प्रसाद चौधरी उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 8 इंदिरा नगर को पकड़ा गया। सभी जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से 2010 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते प्राप्त होने पर जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया  कि बारिश से बचने के लिए वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र के बने हुए गलियारे में जुआ खेलने बैठ गए थे और बाउंड्रीवाल के कारण सभी आरोपी दबोच लिए गए।

कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में  सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, मनसुख लाल साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पटेल, राहुल मिश्रा, विद्यानंदन मिश्रा, राहुल सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, विजय प्रजापति, दुर्गेश सिंह के द्वारा जुआ फड़ को पकडने में विशेष भूमिका रही।

आंगनबाड़ी केंद्र के पास सजी थी जुआंफड़ की महफिल, पुलिस ने मारी रेड, 10 जुआरी धराये, कुठला पुलिस ने की छापामार कार्यवाही

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में गत 28 दिसंबर 2024 को कुठला पुलिस इलाका भ्रमण के दौरान एक जुआ फड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 10 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग इंदिरा नगर आंगनबाड़ी केंद्र के पास जुआ फड लगाकर बैठे है, एवं जुआड़ीयान तास के पत्तो पर हार जीत का दाव लगा रहे है। हमराह स्टाफ लेकर सूचना की तस्दीक की गई तो वहां पर जुआडियान फड़ में ताश के पत्ते पर पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले। जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें आरोपी राजेन्द्र चौधरी पिता नत्थू लाल चौधरी 24 साल निवासी गली न 4 इंदिरा नगर, दीपक निषाद पिता राजू 39 साल निवासी भैरव मंदिर के पास गली न 9 इंदिरा नगर, पुष्प राज चौधरी पिता बृज मोहन 23 साल, नि. गली न 09 प्यासी मिल के पीछे इंदिरा नगर, शुभम चौधरी पिता स्व श्याम किशोर 28 साल नि गली नं 7 इंदिरा नगर, शुभम चौधरी पिता स्व राम सजीवन 19 साल नि गली नं 4 इंदिरा नगर, धर्मेद्र चौधरी पिता स्व भगवानदीन चौधरी 24 साल नि गली नं 4 इंदिरा नगर, आयुष गुप्ता पिता रामचरण गुप्ता उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 7 इंदिरा नगर, अमित निषाद पिता भैया लाल निषाद उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 4 इंदिरा नगर, समीर चौधरी पिता बृजमोहन चौधरी उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 9 इंदिरा नगर एवं इंद्रजीत चौधरी पिता महेश प्रसाद चौधरी उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 8 इंदिरा नगर को पकड़ा गया। सभी जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से 2010 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते प्राप्त होने पर जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बारिश से बचने के लिए वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र के बने हुए गलियारे में जुआ खेलने बैठ गए थे और बाउंड्रीवाल के कारण सभी आरोपी दबोच लिए गए।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, मनसुख लाल साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पटेल, राहुल मिश्रा, विद्यानंदन मिश्रा, राहुल सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, विजय प्रजापति, दुर्गेश सिंह के द्वारा जुआ फड़ को पकडने में विशेष भूमिका रही।

Recent Post

🌟सन्नाटा क्यों है भाई🌟 हेमंत काल में क्यों लगा कटनी भाजपा को सन्नाटा फीवर, तो क्या भाई साहब की विदाई का लगा सदमा, न बांटी मिठाई न आतिशबाजी और न आया शुभकामना संदेश, तो क्यों मुंह फुलाए घूम रहे भैया…

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण