सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर हेतु आयोजित हुई समन्वय बैठक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने टीबी मुक्त भारत के लिए दिलाई शपथ

सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर हेतु आयोजित हुई समन्वय बैठक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने टीबी मुक्त भारत के लिए दिलाई शपथ

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर हेतु बैठक गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राकेश मेहरा, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान, जिला पंचायत सदस्यों एवं अन्य आमंत्रित जनों के साथ आयोजित हुई। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों एवं आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने टीबी मुक्त भारत के लिए, टीवी का उन्मूलन करने और लोगों के बीच टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराने शपथ दिलाई। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और नागरिकों की सहभागिता से टीबी मुक्त भारत अभियान अभियान में आशातीत सफलता मिलेगी। जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण, और इस दौरान बरतने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं उपस्थित जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया।

अभियान 100 दिन तक चलेगा

टीवी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 मार्च 2025, 100 दिन तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। इस दौरान अभियान के अंतर्गत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ-साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। जिला क्षय अधिकारी श्री दीवान ने बताया कि 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान का शुभारंभ मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा जिला अस्पताल कटनी में किया जाएगा।

टीबी के संभावित लक्षण

जिला क्षय अधिकारी श्री दीवान ने बताया कि सामान्य रूप से टीबी के लक्षण 2 सप्ताह तक कफ, बुखार, नाइटस्वीट्स, हीमोप्टीसिस, सीने में दर्द, वजन कम होना, सांस लेने में दिक्कत, गले में सूजन आदि आदि है।

टीबी के लक्षण नज़र आने पर क्या करें

श्री दीवान ने बताया कि टीबी के लक्षण नजर आने पर जल्द से जल्द जांच कराएं। डॉक्टर की सलाह पर दवाई ले। सलाह के आधार पर कोर्स पूरा करें। खांसने और छींकने से पहले हमेशा अपना मुंह ढक ले। गंदी जगह पर ना रहें और वहां जाने से परहेज करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषण युक्त आहार लें। नियमित आराम करें, अच्छी नींद ले।

क्या ना करें

जांच के लिए झिझक ना करें। नियमित जांच को नजरअंदाज ना करें। दवा को समय पर लेना ना भूले। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं। पौष्टिक आहार लेना ना भूले।

जन-जन का रखें ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान

टीबी के विषय में कुछ मिथक और सत्य इस प्रकार है। जिन्हें जानना हम सभी के लिए जरूरी है।

मिथक

टीबी, रोगी से हाथ मिलाने से होता है।

टीबी की जांच और इलाज बहुत महंगा है।

टीबी मुझे नहीं हो सकता यह गरीबों की बीमारी है। मेरी खांसी सिर्फ साधारण ही है।

सत्य

टीबी सिर्फ हवा के जरिए फैलता है। टीबी की निशुल्क जांच और इलाज उपलब्ध है। यह किसी को भी हो सकती है। खांसी का मतलब टीबी नहीं है लेकिन यह गंभीर लक्षण है।

इनकी रही मौजूदगी

आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य अजय गौंटिया, प्रेमलाल केवट, शासकीय विभागों के प्रमुख, शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, शासकीय एवं गैर शासकीय सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, निजी चिकित्सालय के प्रबंधक और व्यवस्थापक, बस ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट ऑटो यूनियन के अध्यक्ष, सचिव,विभिन्न विकास खंडों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगारसहायक, समाजसेवी और धर्मगुरु मौजूद रहे।

सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर हेतु आयोजित हुई समन्वय बैठक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने टीबी मुक्त भारत के लिए दिलाई शपथ

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सौ दिवसीय नि-क्षय शिविर हेतु बैठक गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता राकेश मेहरा, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान, जिला पंचायत सदस्यों एवं अन्य आमंत्रित जनों के साथ आयोजित हुई। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों एवं आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने टीबी मुक्त भारत के लिए, टीवी का उन्मूलन करने और लोगों के बीच टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराने शपथ दिलाई। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और नागरिकों की सहभागिता से टीबी मुक्त भारत अभियान अभियान में आशातीत सफलता मिलेगी। जिला क्षय अधिकारी शैलेंद्र दीवान ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण, और इस दौरान बरतने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी एवं उपस्थित जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया।
अभियान 100 दिन तक चलेगा
टीवी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 मार्च 2025, 100 दिन तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। इस दौरान अभियान के अंतर्गत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान हेतु अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ-साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। जिला क्षय अधिकारी श्री दीवान ने बताया कि 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान का शुभारंभ मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा जिला अस्पताल कटनी में किया जाएगा।
टीबी के संभावित लक्षण
जिला क्षय अधिकारी श्री दीवान ने बताया कि सामान्य रूप से टीबी के लक्षण 2 सप्ताह तक कफ, बुखार, नाइटस्वीट्स, हीमोप्टीसिस, सीने में दर्द, वजन कम होना, सांस लेने में दिक्कत, गले में सूजन आदि आदि है।
टीबी के लक्षण नज़र आने पर क्या करें
श्री दीवान ने बताया कि टीबी के लक्षण नजर आने पर जल्द से जल्द जांच कराएं। डॉक्टर की सलाह पर दवाई ले। सलाह के आधार पर कोर्स पूरा करें। खांसने और छींकने से पहले हमेशा अपना मुंह ढक ले। गंदी जगह पर ना रहें और वहां जाने से परहेज करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषण युक्त आहार लें। नियमित आराम करें, अच्छी नींद ले।
क्या ना करें
जांच के लिए झिझक ना करें। नियमित जांच को नजरअंदाज ना करें। दवा को समय पर लेना ना भूले। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं। पौष्टिक आहार लेना ना भूले।
जन-जन का रखें ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान
टीबी के विषय में कुछ मिथक और सत्य इस प्रकार है। जिन्हें जानना हम सभी के लिए जरूरी है।
मिथक
टीबी, रोगी से हाथ मिलाने से होता है।
टीबी की जांच और इलाज बहुत महंगा है।
टीबी मुझे नहीं हो सकता यह गरीबों की बीमारी है। मेरी खांसी सिर्फ साधारण ही है।
सत्य
टीबी सिर्फ हवा के जरिए फैलता है। टीबी की निशुल्क जांच और इलाज उपलब्ध है। यह किसी को भी हो सकती है। खांसी का मतलब टीबी नहीं है लेकिन यह गंभीर लक्षण है।
इनकी रही मौजूदगी
आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य अजय गौंटिया, प्रेमलाल केवट, शासकीय विभागों के प्रमुख, शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, शासकीय एवं गैर शासकीय सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, निजी चिकित्सालय के प्रबंधक और व्यवस्थापक, बस ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट ऑटो यूनियन के अध्यक्ष, सचिव,विभिन्न विकास खंडों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगारसहायक, समाजसेवी और धर्मगुरु मौजूद रहे।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित