यश भारत के स्थानीय संपादक आशीष सोनी की माता जी का देवलोक गमन, पत्रकार जगत में शोक
कटनी। वरिष्ठ पत्रकार एव कवि सुरेश सोनी ऋतुराज की धर्मपत्नी एवं यशभारत के स्थानीय संपादक आशीष सोनी की मातुश्री श्रीमती रुकमणी सोनी का गुरुवार की रात 9 बजे देवलोकगमन हो गया है। वे 78 वर्ष की थी और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को सुबह 12 बजे निज निवास बीएसएनएल के सामने, द्वारका सिटी रोड, बरगवां कटनी से नदीपार मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। इस खबर के सामने आने के बाद जिले के पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल माताजी के इस तरह छोड़कर चले जाने पर दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिवार पर आई विपत्ति को सहन करने की प्रार्थना करता है।








