जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की माता का देहावसान, आज मंगलवार को होगी अंत्येष्टि, लंबी बीमारी के चलते नागपुर में ली अंतिम सांस

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की माता का देहावसान, आज मंगलवार को होगी अंत्येष्टि, लंबी बीमारी के चलते नागपुर में ली अंतिम सांस

कटनी। नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति शंकर विश्वकर्मा पप्पी विश्वकर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष तथा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की माताश्री श्रीमति कलावति विश्वकर्मा का नागपुर में उपाचार के दौरान देहावसान हो गया। वे लगभग 75 वर्ष की थी, तथा लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी।
देर रात उनकी पार्थिव देह कटनी पहुंची। आज मंगलवार को प्रात:11 बजे उनके निज निवास जालपा वार्ड से अंतिम यात्रा निकलेगी तथा नदीपार मुक्तिधाम में अंत्येष्टि संस्कार होगा। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल सहित जिले के गणमान्यजनों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष की मातुश्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि तथा विश्वकर्मा परिवार पर आए दुख को सहन करने ईश्वर से प्रार्थना की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post