पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र समाजसेवी अभिषेक गोपाल भार्गव पहुंचे कटनी, बस आपरेटर जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत, जन्मदिन पर केक काटकर दी शुभकामनाएं

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र समाजसेवी अभिषेक गोपाल भार्गव पहुंचे कटनी, बस आपरेटर जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत, जन्मदिन पर केक काटकर दी शुभकामनाएं

कटनी। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र युवा नेता एवं समाजसेवी गत संध्या अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे। जन्मदिवस के अवसर पर कटनी आगमन के दौरान बस आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्र एवं कुशल प्रकाश मिश्र सहित स्थानीय गणमान्य जनों ने युवा समाजसेवी श्री भार्गव का भव्य स्वागत किया।
पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव के सुपुत्र युवा नेता एवं समाजसेवी अभिषेक भार्गव के कटनी आगमन के दौरान बस आपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्र के द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन अपने प्रतिष्ठान के सामने किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बस ऑपरेटर से सहित स्थानीय व्यापारियों एवं गामान्य जनों की मौजूदगी रही। जन्मदिवस का अवसर होने के कारण ढोल नगाड़ों आतिशबाजी के बीच केक काटकर युवा समाजसेवी श्री भार्गव को सभी ने शुभकामनाएं दी। कटनी आगमन के दौरान आत्मीय अभिवादन एवं जन्म दिवस पर मिले स्नेह को देखकर श्री भार्गव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री भार्गव ने अपने जन्म दिवस पर शुभ प्रकाश मिश्र, कुशल प्रकाश मिश्र सहित अन्य गणमान्य जनों को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

💥शॉकिंग न्यूज़?💥 नाज़िम खान के घर आगजनी के तार जुड़े खदान की शिकायत से ?, तो क्या खदान के संबंध में नियत सुनवाई पर जाने से रोकने के लिए कराया गया जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, षड्यंत्रकारियों के प्रयास हुए विफल, टूट गया खदान पाने का सपना, पढ़े खास खबर