नेता वही जो जनता के काम आए, ऐसे नही ग्रामीण क्षेत्र के नेता बने अखिल पाण्डेय, छोटी से छोटी समस्या सुलझाने में दिखाते है सक्रियता

नेता वही जो जनता के काम आए, ऐसे नही ग्रामीण क्षेत्र के नेता बने अखिल पाण्डेय, छोटी से छोटी समस्या सुलझाने में दिखाते है सक्रियता

Oplus_131072

कटनी। भाजपा नेता अखिल पांडे एक ऐसा नाम है जो जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र मे कम समय मे ही उभर कर सामने आया है। जी हा हम बात कर रहे निवार निवासी भाजपा नेता अखिल पांडेय की। जिम्होने कम समय के राजनैतिक सफर मे ही लोगो के दिल मे स्थान व सम्मान बनाया है। उन्होंने क्षेत्र की कोई भी समस्या हो उसका समाधान करना अपना शौक बना लिया है।नजदीकी ग्राम पंचायत पिपरोध में मे पिछले 4 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से इस भीषण गर्मी मे पीने के पानी तक की गंभीर समस्या बन गयी थी। आज सुबह जैसे ही गांव के लोगो ने  फोन करके जानकारी दी तो भाजपा नेता अखिल पांडे अपने अंदाज मे लोगो के बीच पहुंच गए। अखिल पंडिे ने सम्बन्धित विभाग के अधिकरियों से बात करके शाम ढलते ढलते ही नया ट्रांसफार्मर लगवाया। जिसके चलते ग्राम के लोगो में खुशी का माहौल बन गया। साथ ही सभी ने अखिल पंडिे को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई व सुभकामनाये दी। सभी ने एक शुर मे कहा पहले कभी ऐसा नेता नही देखा।

Recent Post