गांजा लिए दो लोगों को कैमोर पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता

गांजा लिए दो लोगों को कैमोर पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संतोष डहेरिया एवं वीरेन्द्र धार्वे अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ के मार्गदर्शन मे कैमोर पुलिस के द्वारा गत 22 मई 25 को भ्रमण के दौरान यात्री प्रतीक्षालय पनिहाई तिराहा डमफर रोड के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अशोक पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 43 साल निवासी लालनगर दुर्गा मंदिर के पास थाना कैमोर जिला कटनी का होना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 612 ग्राम रखे हुये मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर किया गया।

इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में कैमोर पुलिस ने भ्रमण के दौरान डमफर रोड आरटीशियन स्टोरी पीलर क्र. 06 के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। वह पुलिस को देखकर झोला छिपाने का प्रयास करने लगा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश बर्मन पिता कालका प्रसाद बर्मन उम्र 50 वर्ष निवासी लालनगर थाना कैमोर का होना बताया। तलाशी में उसके पास से सफेद रंग के झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा 445 ग्राम रखा हुआ पाया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा की जप्त कर धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।

कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद कुमार चौबे, उपनि सिद्दार्थ राय, सउनि अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रआर कन्हैया सिंह, प्रआर प्रेमशंकर पटेल, प्रआर चंद्रभान विश्वकर्मा, आर. सुशील पटेल, आर. अजीत तिवारी, आर. कृष्णप्रकाश गुप्ता, आर. लालू यादव, आर. विनोद, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post