बहारीवंद मे छै दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 10 से

Oplus_131072

बहारीवंद मे छै दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 10 से

Oplus_131072

कटनी। बहोरिवंद नवीन जिनालय निर्माण एवं श्रीजी की उतंग प्रतिमाओ का प्राण प्रतिष्ठापन समारोह जिसे बीतरागी गुरुओ के दिशा निर्देशो मे पंच दिवसीय गर्भ जन्म तप ज्ञान और मोक्ष कल्याणक इन पांच कार्यो के माध्यम से पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव श्री चमत्कारोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र बहोरीबंद मे 10 से 15 अप्रेल तक मुनि पुंगव सुधासागर जी एवं क्षेत्र के गौरव  निर्यापक मुनिश्री प्रसाद सागर जी महामुनिराज के ससंघ सानिद्ध मे आयोजित है क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष उत्तम चंद जैन कोयला अनुराग जैन  एवं आयोजक समति के सदस्यो ने सभी साधर्मी भाइयो से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर आयोजन मे अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए धर्म लाभ लेने की अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली