अवैध रूप से मवेशियों को लेकर जा रहे ट्रक को विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया जप्त, ट्रक सहित लगभग 23 लाख का माल जब्त

अवैध रूप से मवेशियों को लेकर जा रहे ट्रक को विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया जप्त, ट्रक सहित लगभग 23 लाख का माल जब्त

Oplus_131072

कटनी। पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विजयराघवगढ़ पुलिस ने गत दिवस मवेशियों का अवैध रूप से तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमती मवेशी एवं 20 लाख कीमती वाहन ट्रक

जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

गत 29 दिसंबर 24 को ग्राम टीकर भटिया में एक टाटा कम्पनी का ट्रक UP 73 A 3815 जिसे मटमैले रंग की तिरपाल से ढका हुआ था। तिरपाल को खोलवा कर चैक किया तो ट्रक में 2 नग भैंस कीमती करीबन 80 हजार व 8 नग पड़ा मवेशी करीबन 2 लाख रुपये को अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक वध करने के उद्देश्य से उनके सींग व पैर बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे हुये पाए गए। ट्रक चालक व ट्रक में बैठा हुआ उसके साथी से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रिजवान अहमद पिता स्व अब्दुल हमीद उम्र 26 साल निवासी ननवई थाना कोखराज जिला कोशाम्बी (उ.प्र.) एवं साथी मोह. सरवर पिता मोह. हनीफ उम्र 50 साल निवासी टीकर (बंजारी) थाना विजयराघवगढ़ से मवेशियों के लाने ले जाने के सबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। रिजवान अहमद ने पूछताछे बताया की वह मवेशियों को छत्तीसगढ कोतमा से सतना नजीराबाद तरफ बेचने हेतु ले जा रहा था। उक्त ट्रक की कीमती करीबन 20 लाख रुपये एवं मवेशियों की कुल कीमत करीबन 2 लाख 80 हजार रुपये की होना बताया। उक्त मवेशियों को ट्रक क्र. UP73A3815 सहित जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जब्त मवेशियों का डाक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को सुरक्षित मुरलीधर गौशाला बकठा में रखा गया है। जब्त वाहन के राजसात की कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिला दण्डाधिकारी कटनी को भेजी गई है।

कार्यवाही में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अवैध रूप से मवेशियों को लेकर जा रहे ट्रक को विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया जप्त, ट्रक सहित लगभग 23 लाख का माल जब्त

कटनी। पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विजयराघवगढ़ पुलिस ने गत दिवस मवेशियों का अवैध रूप से तस्करी करते हुए एक ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 2 लाख 80 हजार रुपये कीमती मवेशी एवं 20 लाख कीमती वाहन ट्रक
जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
गत 29 दिसंबर 24 को ग्राम टीकर भटिया में एक टाटा कम्पनी का ट्रक UP 73 A 3815 जिसे मटमैले रंग की तिरपाल से ढका हुआ था। तिरपाल को खोलवा कर चैक किया तो ट्रक में 2 नग भैंस कीमती करीबन 80 हजार व 8 नग पड़ा मवेशी करीबन 2 लाख रुपये को अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक वध करने के उद्देश्य से उनके सींग व पैर बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे हुये पाए गए। ट्रक चालक व ट्रक में बैठा हुआ उसके साथी से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रिजवान अहमद पिता स्व अब्दुल हमीद उम्र 26 साल निवासी ननवई थाना कोखराज जिला कोशाम्बी (उ.प्र.) एवं साथी मोह. सरवर पिता मोह. हनीफ उम्र 50 साल निवासी टीकर (बंजारी) थाना विजयराघवगढ़ से मवेशियों के लाने ले जाने के सबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। रिजवान अहमद ने पूछताछे बताया की वह मवेशियों को छत्तीसगढ कोतमा से सतना नजीराबाद तरफ बेचने हेतु ले जा रहा था। उक्त ट्रक की कीमती करीबन 20 लाख रुपये एवं मवेशियों की कुल कीमत करीबन 2 लाख 80 हजार रुपये की होना बताया। उक्त मवेशियों को ट्रक क्र. UP73A3815 सहित जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जब्त मवेशियों का डाक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को सुरक्षित मुरलीधर गौशाला बकठा में रखा गया है। जब्त वाहन के राजसात की कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिला दण्डाधिकारी कटनी को भेजी गई है।
कार्यवाही में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post