विलियम हेनरी स्कूल में स्लीमनाबाद में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड सहित यातायात नियमों के लिए किया जागरूक

विलियम हेनरी स्कूल में स्लीमनाबाद में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड सहित यातायात नियमों के लिए किया जागरूक

 

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने हायर सेकेंडरी विलियम हेनरी स्कूल स्लीमनाबाद मे जाकर सायबर अपराध सहित अन्य अपराधो के सबंध मे जागरूकता अभियान चलाया।

Oplus_131072

 

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के हायर सेकेंडरी विलियम हेनरी स्कूल स्लीमनाबाद मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं सभी छात्र – छात्राओ को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस द्वारा यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी एवं कहा गया कि कटनी पुलिस आपके साथ है।

विलियम हेनरी स्कूल में स्लीमनाबाद में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड सहित यातायात नियमों के लिए किया जागरूक

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने हायर सेकेंडरी विलियम हेनरी स्कूल स्लीमनाबाद मे जाकर सायबर अपराध सहित अन्य अपराधो के सबंध मे जागरूकता अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा थाना क्षेत्र के हायर सेकेंडरी विलियम हेनरी स्कूल स्लीमनाबाद मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया। जिसमे स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं सभी छात्र – छात्राओ को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया। साथ ही उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस द्वारा यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने, सीट बेल्ट न लगाने, नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने, बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाने आदि नियम समझाये गये। महिला सबंधी अपराध, गुडं टच एवं बेड टच, डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी एवं कहा गया कि कटनी पुलिस आपके साथ है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post