????जुआफड़ आबाद???? लखापतेरी के जंगल में आबाद हो रहा बड़ा जुआ फड़, अन्य जिलों से पहुंच रहे जुआरी, पिछले एक पखवाड़े से जारी है खेल, किसी सोनी के द्वारा फड़ संचालन की चर्चा सरगर्म

Oplus_131072

????जुआफड़ आबाद????

लखापतेरी के जंगल में आबाद हो रहा बड़ा जुआ फड़, अन्य जिलों से पहुंच रहे जुआरी, पिछले एक पखवाड़े से जारी है खेल, किसी सोनी के द्वारा फड़ संचालन की चर्चा सरगर्म

Oplus_131072

 

कटनी। निवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखापतेरी के जंगल में बड़े जुआ फड़ संचालन की चर्चाएं सरगर्म हैं। सूत्र बताते हैं कि लखापतेरी के जंगल में पिछले 15, 20 दिनों से हर दिन जुआरी जंगल में मंगल कर रहे हैं। जुआ फड़ संचालित करने में क्षेत्र के ही कुछ नामी जुआरियों का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि जुआफड़ में कटनी के अलावा आसपास के जिलों से भी शौकीन जुआरी पहुंच रहे हैं। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि हर दिन दोपहर 3 बजे के बाद लखपतेरी के जंगल में जुआरी पहुंच रहे हैं और वहां पर लाखों के दाव लग रहे हैं।

लगता है लाखों का दाव

बताया जाता है की तेवरी निवासी किसी सोनी युवक के द्वारा निवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखपतेरी के जंगल में पिछले कुछ समय से जुआ फड़ संचालित किया जा रहा है। इस जुआफड़ में कटनी के अलावा अन्य जिलों से भी जुआरी पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि यहां पर आने वाले जुआरी लाखों के दाव लगाते हैं। जुआ खिलवाने वाले युवकों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि यह लोग पुलिस को चकमा देने के लिए जगह बदल बदल कर फड़ संचालित कर रहे हैं।

इनका कहना है

इस संबंध में बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने कहा कि जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मीडिया के जरिए सामने आई है।  टीम लगाकर सूचना की तस्दीक कराई जाएगी। यदि इस तरह का कोई फड़ संचालित हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य होगी।

????जुआफड़ आबाद????
लखापतेरी के जंगल में आबाद हो रहा बड़ा जुआ फड़, अन्य जिलों से पहुंच रहे जुआरी, पिछले एक पखवाड़े से जारी है खेल, किसी सोनी के द्वारा फड़ संचालन की चर्चा सरगर्म

कटनी। निवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखापतेरी के जंगल में बड़े जुआ फड़ संचालन की चर्चाएं सरगर्म हैं। सूत्र बताते हैं कि लखापतेरी के जंगल में पिछले 15, 20 दिनों से हर दिन जुआरी जंगल में मंगल कर रहे हैं। जुआ फड़ संचालित करने में क्षेत्र के ही कुछ नामी जुआरियों का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि जुआफड़ में कटनी के अलावा आसपास के जिलों से भी शौकीन जुआरी पहुंच रहे हैं। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि हर दिन दोपहर 3 बजे के बाद लखपतेरी के जंगल में जुआरी पहुंच रहे हैं और वहां पर लाखों के दाव लग रहे हैं।
लगता है लाखों का दाव
बताया जाता है की तेवरी निवासी किसी सोनी युवक के द्वारा निवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखपतेरी के जंगल में पिछले कुछ समय से जुआ फड़ संचालित किया जा रहा है। इस जुआफड़ में कटनी के अलावा अन्य जिलों से भी जुआरी पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि यहां पर आने वाले जुआरी लाखों के दाव लगाते हैं। जुआ खिलवाने वाले युवकों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि यह लोग पुलिस को चकमा देने के लिए जगह बदल बदल कर फड़ संचालित कर रहे हैं।
इनका कहना है
इस संबंध में बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने कहा कि जुआ फड़ संचालित होने की सूचना मीडिया के जरिए सामने आई है। टीम लगाकर सूचना की तस्दीक कराई जाएगी। यदि इस तरह का कोई फड़ संचालित हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य होगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

7k Network

Recent Post

18:50