????बड़ी खबर???? भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी का हुआ तबादला, भोपाल मुख्यालय भंडारण कक्षा में किया गया अटैच, जय जगदंबे दाल मिल संचालक ने की थी खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री से शिकायत

????बड़ी खबर????

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी का हुआ तबादला, भोपाल मुख्यालय भंडारण कक्षा में किया गया अटैच, जय जगदंबे दाल मिल संचालक ने की थी खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री से शिकायत

Oplus_131072

 

कटनी। सीएमआर चावल जमा कराने में वेयरहाउस संचालक से सांठगांठ कर नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की एक लिखित शिकायत विगत दिनों जय जगदंबे दाल मिल के संचालक अमर पंजवानी के द्वारा खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री से की गई थी। लिखित शिकायत किए जाने के बाद देर रात एक जांच दल ने बड़वारा स्थित राय वेयरहाउस की जांच भी की थी। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी को भोपाल मुख्यालय के भंडारण गृह में अटैच करने के आदेश जारी हो गए। उनकी जगह पर अब नान के कटनी जिला प्रबंधक के एल शर्मा होंगे।

यह थे आरोप

शिकायतकर्ता अमर ने मंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि विपणन वर्ष 2023-24 की धान की कस्टम मिलिंग के चलते कटनी जिले में पदस्थ जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी व गोदाम प्रभारी भाग्वानदीन वेयर हाउस के मालिक व खादय विभाग की मिली भगत से करोडो रुपये का चावल जमा किए बगैर कागजो मे चावल जमा करवा कर शासन को करोडो रुपये के राजस्व हानि पहुंचाई गई है। जय जगदंबे दाल मिल संचालक द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच टीम ने बड़वारा स्थित वेयरहाउस में जांच की थी।

????बड़ी खबर????
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी का हुआ तबादला, भोपाल मुख्यालय भंडारण कक्षा में किया गया अटैच, जय जगदंबे दाल मिल संचालक ने की थी खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री से शिकायत

कटनी। सीएमआर चावल जमा कराने में वेयरहाउस संचालक से सांठगांठ कर नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की एक लिखित शिकायत विगत दिनों जय जगदंबे दाल मिल के संचालक अमर पंजवानी के द्वारा खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री से की गई थी। लिखित शिकायत किए जाने के बाद देर रात एक जांच दल ने बड़वारा स्थित राय वेयरहाउस की जांच भी की थी। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी को भोपाल मुख्यालय के भंडारण गृह में अटैच करने के आदेश जारी हो गए। उनकी जगह पर अब नान के कटनी जिला प्रबंधक के एल शर्मा होंगे।
यह थे आरोप
शिकायतकर्ता अमर ने मंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि विपणन वर्ष 2023-24 की धान की कस्टम मिलिंग के चलते कटनी जिले में पदस्थ जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी व गोदाम प्रभारी भाग्वानदीन वेयर हाउस के मालिक व खादय विभाग की मिली भगत से करोडो रुपये का चावल जमा किए बगैर कागजो मे चावल जमा करवा कर शासन को करोडो रुपये के राजस्व हानि पहुंचाई गई है। जय जगदंबे दाल मिल संचालक द्वारा की गई शिकायत के बाद जांच टीम ने बड़वारा स्थित वेयरहाउस में जांच की थी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post