बरही पुलिस ने जुआ फड़ पर की रेड, पांच जुआडियों को दबोचा, नगद रूपयों सहित धरेगए जुआरी

बरही पुलिस ने जुआ फड़ पर की रेड, पांच जुआडियों को दबोचा, नगद रूपयों सहित धरेगए जुआरी

कटनी। बरही पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर पांच जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवही कि है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराहवगढ़  के.पी .सिंह के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Oplus_131072

पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 1 नवंबर को बरही थाना क्षेत्र के  पर ग्राम पिपरियाकला हायर सेकेंडरी स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर  छापेमारी की गई, जहां से पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

कार्रवाई के दौरान तल्लु ढीमर पिता उमादत्त उम्र 60 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी, रामचंद्र कोल पिता नत्थू लाल उम्र 36 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी, बेड़ी लाल भूमिया पिता बाके लाल भूमिया उम्र 45 वर्ष निवासी पिपरिया कला थाना बरही जिला कटनी, रवि कुमार प्रजापति पिता बारेलाल  प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी एवं अमित ढीमर पिता सिपाही लाला उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी को पकड़ा गया। आरोपियों से कुल 2310/ रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव,   प्रधान आर उदय पाल सिंह, प्र आरक्षक व्यास प्रसाद गुप्ता, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, आरक्षक सुनील मरकाम, आर अवधेश प्रताप सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बरही पुलिस ने जुआ फड़ पर की रेड, पांच जुआडियों को दबोचा, नगद रूपयों सहित धरेगए जुआरी

कटनी। बरही पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर पांच जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवही कि है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराहवगढ़ के.पी .सिंह के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 1 नवंबर को बरही थाना क्षेत्र के पर ग्राम पिपरियाकला हायर सेकेंडरी स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित जुआ फड़ की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जहां से पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान तल्लु ढीमर पिता उमादत्त उम्र 60 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी, रामचंद्र कोल पिता नत्थू लाल उम्र 36 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी, बेड़ी लाल भूमिया पिता बाके लाल भूमिया उम्र 45 वर्ष निवासी पिपरिया कला थाना बरही जिला कटनी, रवि कुमार प्रजापति पिता बारेलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी एवं अमित ढीमर पिता सिपाही लाला उम्र 25 वर्ष निवासी पिपरियाकला थाना बरही जिला कटनी को पकड़ा गया। आरोपियों से कुल 2310/ रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, प्रधान आर उदय पाल सिंह, प्र आरक्षक व्यास प्रसाद गुप्ता, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, आरक्षक सुनील मरकाम, आर अवधेश प्रताप सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post