मातारानी को लगा छप्पन भोग, हुई भव्य महाआरती, रीठी में जगह-जगह विराजीं मां जगदम्बा, प्रतिदिन हो रहे धार्मिक अनुष्ठान

मातारानी को लगा छप्पन भोग, हुई भव्य महाआरती, रीठी में जगह-जगह विराजीं मां जगदम्बा, प्रतिदिन हो रहे धार्मिक अनुष्ठान

कटनी, रीठी। शक्ति की भक्ति का महापर्व नगर में पूर्ण श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। नगर के बस स्टैंड परिसर में स्थापित की गई मां भगवती की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए विषेश आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं मातारानी के पंडाल को राजमहल की तरह सजाया गया है जो श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ शाम होते ही माता रानी के दरबार में उमड़ पड़ती है और दर्शन का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहता है।

पुजारी पंडित सियाराम शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन मातारानी का भव्य श्रृंगार कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधी-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर मंगलवार को मातारानी को छप्पन भोग लगाकर संगीतमय भव्य महाआरती की गई व महाप्रसादी का वितरण किया गया। बताया गया कि बस स्टैंड परिसर में स्थापित आदिशक्ति की नवरात्र पर्व की पंचमी तिथि से प्रतिदिन भक्तों द्वारा महाआरती की जा रही है, जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया है। इस दौरान निर्मल गुप्ता, संस्कार मांझी, शिवकुमार तिवारी, अखिलेश गुप्ता, नंदू पटेल, अमन मांझी, सित्तू पटेल, सतेन्द्र सिंह राजपूत, रीतेश तिवारी भूरा, शिवम सोनी, सुजल ठाकुर, राजेश गुप्ता, पत्रकार ऋषभ पाल, ब्रजेश रजक, कन्हैया बर्मन, अनमोल अग्रवाल, राजू साहू, दिनेश दुबे, गुड्डू बर्मन, अतुल गुप्ता, शुभम पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र भी दल-बल के साथ उपस्थित थे।

मातारानी को लगा छप्पन भोग, हुई भव्य महाआरती, रीठी में जगह-जगह विराजीं मां जगदम्बा, प्रतिदिन हो रहे धार्मिक अनुष्ठान

कटनी, रीठी। शक्ति की भक्ति का महापर्व नगर में पूर्ण श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। नगर के बस स्टैंड परिसर में स्थापित की गई मां भगवती की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए विषेश आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं मातारानी के पंडाल को राजमहल की तरह सजाया गया है जो श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ शाम होते ही माता रानी के दरबार में उमड़ पड़ती है और दर्शन का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहता है।
पुजारी पंडित सियाराम शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन मातारानी का भव्य श्रृंगार कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधी-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर मंगलवार को मातारानी को छप्पन भोग लगाकर संगीतमय भव्य महाआरती की गई व महाप्रसादी का वितरण किया गया। बताया गया कि बस स्टैंड परिसर में स्थापित आदिशक्ति की नवरात्र पर्व की पंचमी तिथि से प्रतिदिन भक्तों द्वारा महाआरती की जा रही है, जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया है। इस दौरान निर्मल गुप्ता, संस्कार मांझी, शिवकुमार तिवारी, अखिलेश गुप्ता, नंदू पटेल, अमन मांझी, सित्तू पटेल, सतेन्द्र सिंह राजपूत, रीतेश तिवारी भूरा, शिवम सोनी, सुजल ठाकुर, राजेश गुप्ता, पत्रकार ऋषभ पाल, ब्रजेश रजक, कन्हैया बर्मन, अनमोल अग्रवाल, राजू साहू, दिनेश दुबे, गुड्डू बर्मन, अतुल गुप्ता, शुभम पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र भी दल-बल के साथ उपस्थित थे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली