????भू माफिया???? अवैध प्लाटिंग पर एफआईआर दर्ज करने नगर निगम ने लिखा पत्र, सावरकर वार्ड में की गई अवैध प्लाटिंग का मुद्दा फिर आया चर्चा में

Oplus_131072

????भू माफिया????

अवैध प्लाटिंग पर एफआईआर दर्ज करने नगर निगम ने लिखा पत्र, सावरकर वार्ड में की गई अवैध प्लाटिंग का मुद्दा फिर आया चर्चा में

Oplus_131072

कटनी। शहर के सावरकर वार्ड में अवैध प्लाटिंग को लेकर भू स्वामियों पर एफआईआर करवाने में नगर निगम अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के लिए किए गए भूमि विकास व सड़क को बीते वर्ष तोड़ दिया था। लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले में समाजसेवी राजेश सौरभ नायक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के निराकरण में अब नगर निगम के अफसरों ने अवैध कॉलोनाइजर अज्जू कुशवाहा व अनिल कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज कराने पत्र लिखने का दावा किया है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज निराकरण में बताया गया है कि अवैध कॉलोनाइजर अज्जू कुशवाहा व अनिल कुशवाहा को नोटिस जारी कर बिना अनुमति कॉलोनी निर्माण को 26 अप्रैल को उपयंत्री एवं अतिक्रमण दल द्वारा हटाया गया था। अग्रिम कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है।

कैलवारा रोड पर चल रही प्लाटिंग

या कोई नया मामला नहीं है कि शहर में अवैध प्लाटिंग की जा रही हो। शहर के कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का सिलसिला चल रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अवैध कॉलोनाइजर शासन को करोड़ों का चूना लगाते हुए अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं। कुछ इसी तरह इन दिनों शहर से लगे ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में इन दिनों भू माफिया द्वारा खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है। कई एकड़ कृषि भूमि पर सड़के बनाकर खेतों में छोटे-छोटे भूखंड बेचे जा रहे हैं। शासन के सख्त नियम होने के बावजूद अधिकारी सारे नियमों की अनदेखी कर उन्हें खुली छूट प्रदान कर रहे हैं।

????भू माफिया????
अवैध प्लाटिंग पर एफआईआर दर्ज करने नगर निगम ने लिखा पत्र, सावरकर वार्ड में की गई अवैध प्लाटिंग का मुद्दा फिर आया चर्चा में

कटनी। शहर के सावरकर वार्ड में अवैध प्लाटिंग को लेकर भू स्वामियों पर एफआईआर करवाने में नगर निगम अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के लिए किए गए भूमि विकास व सड़क को बीते वर्ष तोड़ दिया था। लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले में समाजसेवी राजेश सौरभ नायक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के निराकरण में अब नगर निगम के अफसरों ने अवैध कॉलोनाइजर अज्जू कुशवाहा व अनिल कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज कराने पत्र लिखने का दावा किया है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज निराकरण में बताया गया है कि अवैध कॉलोनाइजर अज्जू कुशवाहा व अनिल कुशवाहा को नोटिस जारी कर बिना अनुमति कॉलोनी निर्माण को 26 अप्रैल को उपयंत्री एवं अतिक्रमण दल द्वारा हटाया गया था। अग्रिम कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा गया है।
कैलवारा रोड पर चल रही प्लाटिंग
या कोई नया मामला नहीं है कि शहर में अवैध प्लाटिंग की जा रही हो। शहर के कई क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग का सिलसिला चल रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अवैध कॉलोनाइजर शासन को करोड़ों का चूना लगाते हुए अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं। कुछ इसी तरह इन दिनों शहर से लगे ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में इन दिनों भू माफिया द्वारा खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है। कई एकड़ कृषि भूमि पर सड़के बनाकर खेतों में छोटे-छोटे भूखंड बेचे जा रहे हैं। शासन के सख्त नियम होने के बावजूद अधिकारी सारे नियमों की अनदेखी कर उन्हें खुली छूट प्रदान कर रहे हैं।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित