????अभी अभी???? कटनी नदी में पाए गए मृतक की जेब से मिली नमकीन भुजिया की पैकेट, अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत होने की संभावना, अभी तक नहीं हो सकी मृतक की पहचान, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

????अभी अभी????

कटनी नदी में पाए गए मृतक की जेब से मिली नमकीन भुजिया की पैकेट, अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत होने की संभावना, अभी तक नहीं हो सकी मृतक की पहचान, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

Oplus_131072

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनघाट कटनी नदी में पानी के अंदर आज शुक्रवार की सुबह लगभग 35 वर्षीय एक युवक की लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। पानी के अंदर लाश को देखकर पहले तो क्षेत्र में यह चर्चा हो रही थी कि जैसे उसे मार कर हाथ पैर बांधने के बाद पानी में फेंका गया हो, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शरीर को पानी से बाहर निकाला तो सारी स्थिति स्पष्ट हो गई। पानी से निकाली गई युवक की लाश ना तो पत्थर से बंधी थी और ना ही उसके हाथ पांव बंधे थे। शव को तुरंत शासकीय जिला अस्पताल पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया और वहां पर परीक्षण के दौरान मृतक के जेब से आलू भुजिया नमकीन का एक पैकेट भी मिला है।

अभी तक नहीं हुईं पहचान

घटना के संबंध में बातचीत करते हुए स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों एवं पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे मृतक ने विगत रात्रि कटनी नदी घाट पर ही बैठकर शराब का सेवन किया हो और अत्यधिक नशे के कारण वह पानी में गिर गया हो जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस के द्वारा शव परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

????अभी अभी????
कटनी नदी में पाए गए मृतक की जेब से मिली नमकीन भुजिया की पैकेट, अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत होने की संभावना, अभी तक नहीं हो सकी मृतक की पहचान, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनघाट कटनी नदी में पानी के अंदर आज शुक्रवार की सुबह लगभग 35 वर्षीय एक युवक की लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। पानी के अंदर लाश को देखकर पहले तो क्षेत्र में यह चर्चा हो रही थी कि जैसे उसे मार कर हाथ पैर बांधने के बाद पानी में फेंका गया हो, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शरीर को पानी से बाहर निकाला तो सारी स्थिति स्पष्ट हो गई। पानी से निकाली गई युवक की लाश ना तो पत्थर से बंधी थी और ना ही उसके हाथ पांव बंधे थे। शव को तुरंत शासकीय जिला अस्पताल पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया और वहां पर परीक्षण के दौरान मृतक के जेब से आलू भुजिया नमकीन का एक पैकेट भी मिला है।
अभी तक नहीं हुईं पहचान
घटना के संबंध में बातचीत करते हुए स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों एवं पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे मृतक ने विगत रात्रि कटनी नदी घाट पर ही बैठकर शराब का सेवन किया हो और अत्यधिक नशे के कारण वह पानी में गिर गया हो जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस के द्वारा शव परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी