????जटवारा हत्याकांड???? बर्खास्त पुलिस कर्मी हत्याकांड के आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्तार में, एसपी श्री रंजन आज करेंगे हत्याकांड का खुलासा, महज 48 घंटे के अंदर कुठला पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी

????जटवारा हत्याकांड????

बर्खास्त पुलिस कर्मी हत्याकांड के आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्तार में, एसपी श्री रंजन आज करेंगे हत्याकांड का खुलासा, महज 48 घंटे के अंदर कुठला पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी

Oplus_131072

कटनी। गत शुक्रवार की सुबह कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या के मामले की गुत्थी कुठला पुलिस ने वारदात घटित होने के 48 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है। जटवारा बर्खास्त पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले से जुड़े सभी पहलुओं से आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पर्दा उठाएंगे। अंधे हत्याकांड की गुत्थी जिस तरह एसपी श्रीरंजन के निर्देशन में कुठला पुलिस ने सुलझाई वह काबिले तारीफ है। बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह था मामला

कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था। बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण नींद से जगाने के बाद अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की रक्त रंजित लाश पर पड़ी। खून से सनी मुकेश की लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की जाना बताई जा रही थी। हत्या गुरुवार शुक्रवार देर रात 11 के बाद होने की संभावना जताई गई थी। हत्याकांड के आरोपियों और पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के दौरान करेंगे।

????जटवारा हत्याकांड????
बर्खास्त पुलिस कर्मी हत्याकांड के आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्तार में, एसपी श्री रंजन आज करेंगे हत्याकांड का खुलासा, महज 48 घंटे के अंदर कुठला पुलिस ने सुलझाई हत्याकांड की गुत्थी

कटनी। गत शुक्रवार की सुबह कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या के मामले की गुत्थी कुठला पुलिस ने वारदात घटित होने के 48 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है। जटवारा बर्खास्त पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले से जुड़े सभी पहलुओं से आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पर्दा उठाएंगे। अंधे हत्याकांड की गुत्थी जिस तरह एसपी श्रीरंजन के निर्देशन में कुठला पुलिस ने सुलझाई वह काबिले तारीफ है। बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह था मामला
कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था। बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण नींद से जगाने के बाद अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की रक्त रंजित लाश पर पड़ी। खून से सनी मुकेश की लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की जाना बताई जा रही थी। हत्या गुरुवार शुक्रवार देर रात 11 के बाद होने की संभावना जताई गई थी। हत्याकांड के आरोपियों और पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के दौरान करेंगे।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान