कटनी। जिले में बीते दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदातों में पुलिस अब तक चोरों को छू तक नहीं पाई। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसी संवेदनशील चोरी की घटनाएं हुई जिनका आज तक सुराग नहीं लग सका। चोरी के इन मामलों में पुलिस को लगातार मिलती आ रही असफलता को देखकर ऐसा प्रतीत होने लगा है जैसे चोर पुलिस के इस खेल में चोरों के आगे पुलिस फिसड्डी साबित हुई है। चोरी के मामलों में पुलिस की सुस्त जांच ने जिले के लोगों के अंदर असंतोष पैदा कर दिया है। बेखौफ चोरों ने कई वारदातों में लाखों के जेवर नगदी पर कर दिए और पुलिस उनकी परछाई तक छू नहीं पाई। ताजा मामला एनकेजे क्षेत्र का है। जहां पर चाबी बनाने वाले दो लोगों ने लगभग 18 तोला सोना चोरी कर लिया। घटना के दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हांथ खाली हैं। छुटपुट कार्यवाहियां करके अपने ही हाथों अपनी पीठ थपथपाने वाली कटनी की पुलिस चोरी के मामलों में क्यों फिसड्डी साबित हो रही है यह बात जिले वासियों के समझ से परे हैं।
जज के बंगले में हुई थी चोरी
माधव नगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहने वाले न्यायाधीश नदीम जावेद खान के सुने बंगले में बदमाशों ने 6 से 8 मार्च के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बंगले का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए के जेवर लैपटॉप आदि सामान लेकर चोर चंपत हो गए थे। इस मामले में आज तक पुलिस चोरों की तलाश नहीं कर पाई।
चाबी बनाने वाले कहां गए
एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुबे कॉलोनी में रेलवे के सेवानिवृत चालक रतन सिंह ठाकुर के यहां विगत 7 अप्रैल की सुबह दो बदमाशों ने अलमारी का लाक सुधारने के नाम पर लाखों रुपए की चोरी की घटना को दो चोरों ने अंजाम दिया। यहां से चोर लगभग 18 तोला सोना लेकर चंपत हो गए। एक पखवाड़े बाद भी पुलिस इस मामले में चोरों को पकड़ नहीं सकी है।
शांति नगर की चोरी का नहीं हुआ खुलासा
माधव नगर थाना क्षेत्र की शांति नगर कॉलोनी निवासी अजय जैसवानी के मकान में 4 अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने 15 तोला सोना एक लाख रुपए नगद सहित अन्य सामान पार कर दिया इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है। लेकिन उसके बाद भी चोर नहीं पकड़े गए।
कई और मामलों में नहीं हुआ खुलासा
इसके अलावा माधव नगर थाना क्षेत्र के ही बांगला लाइन निवासी रमेश बजाज के यहां हुई लाखों की चोरी, कुठला थाना क्षेत्र में जयसवाल परिवार के यहां 14 सितंबर को हुई लगभग एक करोड़ की चोरी, द्वारका सिटी निवासी निरीक्षक सुधाकर बारस्कर के घर हुई चोरी, माधव नगर थाना क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले महावीर कॉलोनी निवासी प्रशांत अग्रवाल के घर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। यह तो वह बड़े मामले हैं जिनका अब तक खुलासा नहीं हुआ। बड़े मामलों को छोड़ दे तो चोरी की छोटी कई ऐसी वारदातें हैं जिनमें आज तक चोर पकड़े नहीं गए।