????धरपकड़????
कोतवाली के हाथ लगी गांजे की खेप, महिला तस्कर से एक क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा हुआ बरामद, गांजा तस्करों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा कटनी

कटनी। शहर में नशे का कारोबार बड़े आराम से संचालित हो रहा है। नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के ऊपर लगातार कार्यवाही भी सामने आती हैं, उसके बाद भी नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगा पाना अब तक असंभव सा प्रतीत हुआ है। बड़वारा थाना क्षेत्र एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावा माधव नगर, कुठला एवं बरही थाना क्षेत्र गांजा तस्करी का अड्डा बने हुए हैं। अधिकतर बहार से गांजे की खेप लेकर आने वाले तस्कर इन्हीं थाना क्षेत्र में उतरने के बाद गंतव्य को रवाना होते हैं। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर एक महिला तस्कर को विगत रात्रि भारी मात्रा में गांजे की खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक महिला तस्कर को कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच के समीप देर रात गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि महिला तस्कर उड़ीसा से गांजे खेप लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते कटनी पहुंची थी। जिसे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दबोच लिया।
सूत्रों का कहना है कि महिला तस्कर के पास से बरामद हुआ गांजा एक क्विंटल से भी अधिक है। पुलिस के द्वारा गांजा सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है। शहर में लगातार पहुंच रही नशे की खेप बढ़ते नशे के कारोबार की कहानी बयां करती है। नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ठोस कार्यवाही की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। हालांकि गांजा तस्करी के इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
????धरपकड़????
कोतवाली के हाथ लगी गांजे की खेप, महिला तस्कर से एक क्विंटल से अधिक मात्रा में गांजा हुआ बरामद, गांजा तस्करों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा कटनी
कटनी। शहर में नशे का कारोबार बड़े आराम से संचालित हो रहा है। नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के ऊपर लगातार कार्यवाही भी सामने आती हैं, उसके बाद भी नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगा पाना अब तक असंभव सा प्रतीत हुआ है। बड़वारा थाना क्षेत्र एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के अलावा माधव नगर, कुठला एवं बरही थाना क्षेत्र गांजा तस्करी का अड्डा बने हुए हैं। अधिकतर बहार से गांजे की खेप लेकर आने वाले तस्कर इन्हीं थाना क्षेत्र में उतरने के बाद गंतव्य को रवाना होते हैं। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर एक महिला तस्कर को विगत रात्रि भारी मात्रा में गांजे की खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक महिला तस्कर को कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच के समीप देर रात गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि महिला तस्कर उड़ीसा से गांजे खेप लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते कटनी पहुंची थी। जिसे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दबोच लिया।
सूत्रों का कहना है कि महिला तस्कर के पास से बरामद हुआ गांजा एक क्विंटल से भी अधिक है। पुलिस के द्वारा गांजा सप्लाई से जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है। शहर में लगातार पहुंच रही नशे की खेप बढ़ते नशे के कारोबार की कहानी बयां करती है। नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा ठोस कार्यवाही की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। हालांकि गांजा तस्करी के इस मामले को लेकर पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।