????बड़ी खबर???? जुएं में जीत बर्दाश्त नहीं कर पाए साथी जुआड़ी, कर दी बेरहमी से हत्या, मंगलवार से गायब था युवक, नहर किनारे मिली थी अमेहटा के युवक की अधजली लाश, एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्त में

कटनी। कैमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अमेहटा निवासी एक युवक की अधजली लाश गत दिवस झुकेही चौकी क्षेत्र में एक सुखी नहर के किनारे पाई गई थी। युवक की निर्मम हत्या के कारण परिजन एवं स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क पर मृतक का शव रख कर आरोपियों का घर गिरने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया था। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को कैमोर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह का जो खुलासा किया वह बेहद चौंकाने वाला है। आरोपियों ने बताया कि मृतक लगातार जुए में जीत रहा था और यह जीत उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई इसी वजह से उन्होंने उसकी हत्या कर डाली।

यह थी घटना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेहटा निवासी रामभान दहिया अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर मंगलवार की रात मैहर जाने के लिए कह कर निकाला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। युवक की लाश झुकेही चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक सुखी नहर के पास अधजली हालत में पाई गई। जबकि उसकी गाड़ी कुछ दूर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी।
उपजा था आक्रोश
रामभान की अधजली लास्ट मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। शव परीक्षण के उपरांत मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों के घर गिरने की मांग करते हुए कैमोर में चक्का जाम कर दिया था।
जुआ बना हत्या का कारण
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा की मृतक रामभान जुआ खेलने का आदी था। मंगलवार की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ मैहर जुआ खेलने के लिए जा रहा था। पिछले कुछ समय से रामभान जुएं में लगातार जीत हासिल कर रहा था और इस दौरान उसने अच्छी खासी रकम जुएं में जीती भी थी। जहां रामभान जुएं में जीत रहा था वहीं उसका साथी मानू और अन्य दो आरोपी लगातार पैसे हार रहे थे। साथी जुआड़ी की जीत और अपनी हार आरोपी बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने एक सोची समझी योजना के तहत रामभान की हत्या कर दी। हत्याकांड में अमेहटा निवासी मानू उर्फ विनायक गुप्ता ने एक नाबालिक युवक सहित झुकेही निवासी शिवम पटेल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि अमेहटा से मानू, रामभान और एक अन्य युवक साथ में मैहर जाने के लिए निकले थे। योजना के तहत मानू ने झुकेही निवासी शिवम पटेल को नहर के पास बुलाया और वहां पर राजभान के साथ मारपीट की। किसी तरह जब राजभान जान बचाकर भागा तो उन्होंने उसे नगर के किनारे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
आरोपी गिरफ्त में
कैमोर पुलिस ने इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मानू और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का