????बाबा रे बाबा???? सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के परिवाद की खबर लिखने वाले पत्रकार को भिजवाया वकील से नोटिस, आपसी सुलह के बाद हो गया था मामला ठंडा, नोटिस ने एक बार फिर दबी चिंगारी को दे दी हवा, पढ़े क्या है माजरा…

????बाबा रे बाबा????

सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के परिवाद की खबर लिखने वाले पत्रकार को भिजवाया वकील से नोटिस, आपसी सुलह के बाद हो गया था मामला ठंडा, नोटिस ने एक बार फिर दबी चिंगारी को दे दी हवा, पढ़े क्या है माजरा…

कटनी। माधव नगर के महान संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह एवं एक महिला के खिलाफ बीते दिनों माधव नगर निवासी अनिल चोटरानी द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष एक अपराधिक परिवाद दाखिल किया गया। परिवाद को लेकर हो रही हलचल से जुड़ी खबरों को राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल द्वारा प्रकाशित किया गया। खबरों का असर था कि समाज के दबाव में आकर इस मामले को आपसी समझौते से शांत करा लिया गया। आपसी समझौते से परिवाद का मामला तो सुलझ गया लेकिन अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। खबर प्रकाशित करने वाले राष्ट्र रक्षक न्यूज़ के पत्रकार को अब एक दरबारी ने वकील के जरिए कोर्ट में कार्यवाही करने का नोटिस भिजवा दिया है। दरबारी के द्वारा नोटिस भिजवाए जाने के बाद किसी तरह शांत हुआ यह मामला एक बार फिर ताजा होता दिखाई दे रहा है। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने भी अब इस मामले को लेकर न्यायालय के सामने ही लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।

आपको बता दें कि राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने बीते दिनों माधव नगर के महान संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के परिवाद को लेकर जो भी खबरें प्रकाशित की उसके सभी प्रमाण राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पास मौजूद हैं। उन प्रमाणों का हवाला देते हुए ही सारी खबरें प्रकाशित की गई। अनिल चोटरानी का आपसी समझौता हो जाने के बाद राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने खबरों पर प्रतिबंध भी लगा दिया, लेकिन एक बार फिर खबर प्रकाशन को लेकर नोटिस जारी होने से यह पूरा मामला नए सिरे से सामने आ गया। अब राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल द्वारा अनिल के द्वारा परिवाद में लगाए गए आरोपों के साथ नोटिस से जुड़ी बातों का भी उल्लेख करते हुए समाज के सामने सारी हकीकत लाने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने जो भी खबरें प्रकाशित की वह सारी खबरें अनिल के परिवाद से जुड़ी हुई थी एवं उसके साथ हो रहे घटनाक्रम पर आधारित थी। उसमें राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल का कोई भी अपना मत नहीं था। सारे आरोपों और शिकायतों की कॉपी राष्ट्र रक्षक न्यूज़ के पास सुरक्षित हैं। अब देखना यह है की कहानी में आया यह नया मोड़ आगे किस दिशा में बढ़ता है। परिवाद के बाद नोटिस के मामले में हर हलचल पर राष्ट्र रक्षक न्यूज़ की नजर रहेगी। हर हलचल पर जानकारी पाने के लिए पढ़ते रहें…..

????बाबा रे बाबा????
सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के परिवाद की खबर लिखने वाले पत्रकार को भिजवाया वकील से नोटिस, आपसी सुलह के बाद हो गया था मामला ठंडा, नोटिस ने एक बार फिर दबी चिंगारी को दे दी हवा, पढ़े क्या है माजरा…

कटनी। माधव नगर के महान संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह एवं एक महिला के खिलाफ बीते दिनों माधव नगर निवासी अनिल चोटरानी द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष एक अपराधिक परिवाद दाखिल किया गया। परिवाद को लेकर हो रही हलचल से जुड़ी खबरों को राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल द्वारा प्रकाशित किया गया। खबरों का असर था कि समाज के दबाव में आकर इस मामले को आपसी समझौते से शांत करा लिया गया। आपसी समझौते से परिवाद का मामला तो सुलझ गया लेकिन अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। खबर प्रकाशित करने वाले राष्ट्र रक्षक न्यूज़ के पत्रकार को अब एक दरबारी ने वकील के जरिए कोर्ट में कार्यवाही करने का नोटिस भिजवा दिया है। दरबारी के द्वारा नोटिस भिजवाए जाने के बाद किसी तरह शांत हुआ यह मामला एक बार फिर ताजा होता दिखाई दे रहा है। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने भी अब इस मामले को लेकर न्यायालय के सामने ही लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने बीते दिनों माधव नगर के महान संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह के परिवाद को लेकर जो भी खबरें प्रकाशित की उसके सभी प्रमाण राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पास मौजूद हैं। उन प्रमाणों का हवाला देते हुए ही सारी खबरें प्रकाशित की गई। अनिल चोटरानी का आपसी समझौता हो जाने के बाद राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने खबरों पर प्रतिबंध भी लगा दिया, लेकिन एक बार फिर खबर प्रकाशन को लेकर नोटिस जारी होने से यह पूरा मामला नए सिरे से सामने आ गया। अब राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल द्वारा अनिल के द्वारा परिवाद में लगाए गए आरोपों के साथ नोटिस से जुड़ी बातों का भी उल्लेख करते हुए समाज के सामने सारी हकीकत लाने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल ने जो भी खबरें प्रकाशित की वह सारी खबरें अनिल के परिवाद से जुड़ी हुई थी एवं उसके साथ हो रहे घटनाक्रम पर आधारित थी। उसमें राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल का कोई भी अपना मत नहीं था। सारे आरोपों और शिकायतों की कॉपी राष्ट्र रक्षक न्यूज़ के पास सुरक्षित हैं। अब देखना यह है की कहानी में आया यह नया मोड़ आगे किस दिशा में बढ़ता है। परिवाद के बाद नोटिस के मामले में हर हलचल पर राष्ट्र रक्षक न्यूज़ की नजर रहेगी। हर हलचल पर जानकारी पाने के लिए पढ़ते रहें…..

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित