????अंधेरगर्दी????
गर्भवती महिलाओं को बांटी जा रही एक्सपायर डेट की दवाएं, प्रेम नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उजागर हुई गड़बड़ी, हर दिन दो दर्जन से अधिक महिलाएं ले रही एक्सपायरी दवाइयां, अन्य केंद्र भी संदेह के घेरे में

कटनी। प्रदेश सरकार द्वारा जनजन को बेहतर स्वस्थ सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाकर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की इस मंशा का लाभ आम जनता तक किस तरह पहुंचता है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गत दिवस कटनी शहर के एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर में देखने को मिला। इस केंद्र में हर दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए आने वाली क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं अन्य जरूरतमंद महिलाओं को एक्सपायरी डेट की दवाएं बेधड़क बाती जा रही हैं। दबी जुबान महिलाएं जानकारी देते हुए कह रही हैं कि इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की अक्सर सामने आती है। बताया जाता है कि एक्सपायर डेट की दवाइयां जिला मुख्यालय द्वारा केंद्र को प्रदान की गई हैं। यदि एक केंद्र में इस तरह गर्भवती महिलाओं को दवाई बांटी जा रही हैं तो फिर अन्य केदो में भी इसी तरह की लापरवाही होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सपायर डेट की दवाइयां खाने के कारण हालांकि क्षेत्र में कोई गंभीर घटना अभी तक सामने नहीं आई है। मगर घटना कब हो जाए इससे भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
यह दवाइयां दे रहा केंद्र
सूत्र बताते हैं कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी कहा जाता है वहां पर हर मंगलवार को दो दर्जन से भी अधिक गर्भवती महिलाएं टीकाकरण और जांच एवं दवाएं लेने आई हैं। इसके अलावा हर दिन किसी न किसी तरह की परेशानी लेकर यहां पर स्थानीय लोगों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अरुण शुक्ला मेडिकल ऑफिसर एवं रोशनी दुबे फार्मासिस्ट के द्वारा फेरस सल्फेट एंड फोलिक एसिड टेबलेट आईपी जिसकी एक्सपायरी डेट 6/2024 है। दवा के ऊपर दर्ज एक्सपायरी डेट यह बताती है कि यह दवा जून 2024 में ही एक्सपायर हो चुकी है लेकिन उसका वितरण आज भी निरंतर जारी है।
अन्य केंद्र में संदेह के घेरे में
प्रेम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो एक्सपायर डेट की दवाइयां वितरित की जा रही हैं, वह जिला मुख्यालय के द्वारा केंद्र को प्रदान की गई हैं। यदि प्रेम नगर केंद्र में इस तरह की एक्सपायर डेट की दवाई का वितरण चल रहा है तो फिर अन्य केदो में भी ऐसी ही गड़बड़ी होने की आशंका है। सभी केदो को जिला मुख्यालय के द्वारा ही दबे प्रदान की जाती हैं। यदि समय रहते एक्सपायर डेट की दवाइयां के वितरण पर अंकुश नहीं लगाया गया और जिन्हें प्रदान कर दी गई है उन्हें सेवन करने से नहीं रोका गया तो हो सकता है कोई गंभीर घटना या फिर भविष्य में किसी तरह की अनहोनी घटित हो सकती है।
पहले करें जांच
प्रेम नगर में सामने इस गड़बड़ी के बाद राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल जन सामान्य से अपील करता है कि जो भी दवाएं आप शासकीय अस्पताल या फिर किसी अन्य संस्था या दुकान से ला रहे हैं पहले उसे पर एक्सपायरी डेट की जांच कर लें उसके बाद ही इसका सेवन करें।
इनका कहना है
इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके अठया ने कहा कि एक्सपायरी डेट की दवाएं बांटे जाने की जानकारी मुझे नहीं थी। आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है। तत्काल कार्यवाही करते हुए दवा वितरण बंद कराया जाएगा और प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
????अंधेरगर्दी????
गर्भवती महिलाओं को बांटी जा रही एक्सपायर डेट की दवाएं, प्रेम नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उजागर हुई गड़बड़ी, हर दिन दो दर्जन से अधिक महिलाएं ले रही एक्सपायरी दवाइयां, अन्य केंद्र भी संदेह के घेरे में
कटनी। प्रदेश सरकार द्वारा जनजन को बेहतर स्वस्थ सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं बनाकर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की इस मंशा का लाभ आम जनता तक किस तरह पहुंचता है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गत दिवस कटनी शहर के एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर में देखने को मिला। इस केंद्र में हर दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए आने वाली क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं अन्य जरूरतमंद महिलाओं को एक्सपायरी डेट की दवाएं बेधड़क बाती जा रही हैं। दबी जुबान महिलाएं जानकारी देते हुए कह रही हैं कि इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की अक्सर सामने आती है। बताया जाता है कि एक्सपायर डेट की दवाइयां जिला मुख्यालय द्वारा केंद्र को प्रदान की गई हैं। यदि एक केंद्र में इस तरह गर्भवती महिलाओं को दवाई बांटी जा रही हैं तो फिर अन्य केदो में भी इसी तरह की लापरवाही होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सपायर डेट की दवाइयां खाने के कारण हालांकि क्षेत्र में कोई गंभीर घटना अभी तक सामने नहीं आई है। मगर घटना कब हो जाए इससे भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
यह दवाइयां दे रहा केंद्र
सूत्र बताते हैं कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी कहा जाता है वहां पर हर मंगलवार को दो दर्जन से भी अधिक गर्भवती महिलाएं टीकाकरण और जांच एवं दवाएं लेने आई हैं। इसके अलावा हर दिन किसी न किसी तरह की परेशानी लेकर यहां पर स्थानीय लोगों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। उक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अरुण शुक्ला मेडिकल ऑफिसर एवं रोशनी दुबे फार्मासिस्ट के द्वारा फेरस सल्फेट एंड फोलिक एसिड टेबलेट आईपी जिसकी एक्सपायरी डेट 6/2024 है। दवा के ऊपर दर्ज एक्सपायरी डेट यह बताती है कि यह दवा जून 2024 में ही एक्सपायर हो चुकी है लेकिन उसका वितरण आज भी निरंतर जारी है।
अन्य केंद्र में संदेह के घेरे में
प्रेम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो एक्सपायर डेट की दवाइयां वितरित की जा रही हैं, वह जिला मुख्यालय के द्वारा केंद्र को प्रदान की गई हैं। यदि प्रेम नगर केंद्र में इस तरह की एक्सपायर डेट की दवाई का वितरण चल रहा है तो फिर अन्य केदो में भी ऐसी ही गड़बड़ी होने की आशंका है। सभी केदो को जिला मुख्यालय के द्वारा ही दबे प्रदान की जाती हैं। यदि समय रहते एक्सपायर डेट की दवाइयां के वितरण पर अंकुश नहीं लगाया गया और जिन्हें प्रदान कर दी गई है उन्हें सेवन करने से नहीं रोका गया तो हो सकता है कोई गंभीर घटना या फिर भविष्य में किसी तरह की अनहोनी घटित हो सकती है।
पहले करें जांच
प्रेम नगर में सामने इस गड़बड़ी के बाद राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल जन सामान्य से अपील करता है कि जो भी दवाएं आप शासकीय अस्पताल या फिर किसी अन्य संस्था या दुकान से ला रहे हैं पहले उसे पर एक्सपायरी डेट की जांच कर लें उसके बाद ही इसका सेवन करें।
इनका कहना है
इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके अठया ने कहा कि एक्सपायरी डेट की दवाएं बांटे जाने की जानकारी मुझे नहीं थी। आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है। तत्काल कार्यवाही करते हुए दवा वितरण बंद कराया जाएगा और प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।