????अनदेखी????
6 साल बीतने के बाद भी नहीं बन पाई भटवा टोला मसंदा की स्कूल बिल्डिंग, जर्जर हुई बिल्डिंग तो स्कूल चला गया 2 किलोमीटर दूर, स्कूल दूर होने से बच्चों की शिक्षा हो रही प्रभावित, सैकड़ों शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ निदान

कटनी। बहोरीबंद विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम मसंधा में मौजूद प्राथमिक स्कूल को 6 वर्ष पूर्व जर्जर घोषित करते हुए स्कूल जर्जर भवन में ना लगा कर अन्यत्र लगाए जाने के निर्देश दिए गए थे। वर्तमान में प्राथमिक स्कूल जहां लगाया जा रहा है वह ग्राम मसंधा से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित है। गांव से 2 किलोमीटर दूर स्कूल हो जाने के कारण पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्र कम ही स्कूल पहुंच पाते हैं जिसके कारण उनकी प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है। शिक्षा व्यवस्था की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कई बार विभागों के चक्कर काटे मगर उन्हें आश्वासन के सिवा और कुछ हाथ नहीं लगा।

यह है मामला
बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम मसंधा में छः वर्षो के पश्चात भी आज तक शासकीय प्राथमिक शाला भटवा टोला मसंधा के भवन का निर्माण नहीं हो सका है। विद्यालय छः बर्षो से जर्जर पड़ा हुआ है। बीइओ अशोक कुमार झरिया एवं बीआरसी शेलेंद्र मिश्रा द्वारा 1अगस्त 2017 को निरीक्षण किया गया था। इस दौरान भवन निर्माण होने तक विद्यालय का संचालन एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला मसंधा के अतिरिक्त कक्ष में संचालित करने हेतु आदेश दिया गया था। परंतु हाल ही में जहां विद्यालय संलग्न हैं उसकी दूरी गांव से 2 किलोमीटर दूर होने के कारण कक्षा 1ली और 2री के बच्चो को विद्यालय आने जाने में परेशानी होती हैं।
अभिभावक नहीं उठाना चाहते खतरा
गांव से 2 किलोमीटर दूर होने के कारण आते जाते समय दुर्घटना खतरा बना रहता है, जिस कारण माता पिता बच्चो को विद्यालय भेजने में घबराते हैं। बरसात और ठंड के समय बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जर्जर भवन चोरों के निशाने पर
पुरानी बिल्डिंग के जर्जर एवं खाली होने के कारण विद्यालय की बस्तुओ की चोरी हो रही है। जर्जर भवन को निशाना बनाते हुए चोर यहां मौजूद छुटपुट सामान गायब कर रहे हैं।
प्रारंभिक शिक्षा हो रही प्रभावित
उल्लेखनीय है की बच्चों के स्कूल ना जाने के कारण 1ली 2री के छात्रों की नीव खराब हो रही है। ग्रामीण जनता द्वारा शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार मुद्दा उठाया गया परंतु हर बार निराशा ही हाथ लगी। पूर्व सरपंच ने बताया की उनेके द्वारा अनेक बार ग्राम सभा की बैठक के पश्चात प्रस्ताव पारित कर उच्च कार्यालय में प्रेषित किया गया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। छोटे बच्चो के कम संख्या में स्कूल पहुंचने से उनका भविष्य खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा खराब होने का हवाला देते हुए जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान दें टिंडे की अपील की है।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का