????अवैध परिवहन???? टीपी कहीं की माल का कहीं और हो रहा था परिवहन, टीपी भी मिली एक्सपायर, पुलिस से बचने हड्डी गोदाम के पीछे छिपाया मुरूम लोड हाइवा, पुलिस, खनिज और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

????अवैध परिवहन????

टीपी कहीं की माल का कहीं और हो रहा था परिवहन, टीपी भी मिली एक्सपायर, पुलिस से बचने हड्डी गोदाम के पीछे छिपाया मुरूम लोड हाइवा, पुलिस, खनिज और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

Oplus_131072

कटनी। बिना किसी वैध टीपी के मुरूम लोड हाईव को आज दोपहर कुठला पुलिस, खनिज विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में पकड़ा गया। अवैध परिवहन करते हुए हाइवा को तब पकड़ा गया, जब कार्यवाही से बचने के लिए हाइवा चालक वाहन को पन्ना तिराहा हड्डी गोदाम के पीछे स्थित एक खाली प्लाट में छोड़कर रफूचक्कर हो गया। प्लाट में छुपाए गए मुरूम रोड ट्रक को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जप्त कर लिया और अवैध परिवहन किए जाने की जानकारी खनिज विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी। सूचना मिलते ही खनिज विभाग के अधिकारी एवं तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंच गए और कार्यवाही करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया। जांच में पता चला कि उक्त ट्रक की टीपी रेलवे साइडिंग के लिए जारी हुई थी, लेकिन वह बिना किसी वैध दस्तावेज के शहर के किसी हिस्से में मुरम उतारने जा रहा था।

इस तरह आया पकड़ में

गुरुवार 26 दिसंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे मुखबिर से कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को सूचना मिली कि मुरूम लोड एक ट्रक शहर की तरफ जा रहा है, जिसे पन्ना तिराहे के पास यातायात कर्मी ने रोक कर अंदर खड़ा करने को कहा है। इसके बाद पकड़े जाने के डर से ट्रक चालक ने ट्रक को हड्डी गोदाम के पीछे खाली पड़े प्लाट में छुपा दिया और चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही कुठला पुलिस के अलावा सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते एवं तहसीलदार आकाशदीप नामदेव घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रक को जप्त कर लिया।

oplus_0

 

नहीं मिले वैध दस्तावेज

खनिज विभाग की टीम ने जब पकड़े गए ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0294 के दस्तावेजों की जांच की तो हाइवा के लिए जारी हुआ टीपी सुबह लगभग 11 बजे तक के लिए ही वैध था जबकि ट्रक को पुलिस ने दोपहर 2:30 बजे वैध समय समाप्त हो जाने के बाद पकड़ा। इसके साथ ही टीपी शाहनगर पुरैना खदान से एलएनटी रेलवे साइडिंग के लिए जारी की गई थी। लेकिन ट्रक पन्ना तिराहा हड्डी गोदाम के पीछे जप्त हुआ।

होगी कठोर कार्रवाई

सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए हाइवा में वैध टीपी नहीं पाई गई। इसके साथ ही वह अपने गंतव्य से बिल्कुल उलट पन्ना तिराहे में मिला है। हाइवा को टीपी एल एन टी के लिए जारी हुई थी, जबकि वह समय समाप्त हो जाने के बाद अपने गंतव्य से अलग शहर में पाया गया है। बिना किसी वैध दस्तावेज के पकड़े गए ट्रक को जप्त किया गया है। कठोर कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

????अवैध परिवहन????
टीपी कहीं की माल का कहीं और हो रहा था परिवहन, टीपी भी मिली एक्सपायर, पुलिस से बचने हड्डी गोदाम के पीछे छिपाया मुरूम लोड हाइवा, पुलिस, खनिज और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

कटनी। बिना किसी वैध टीपी के मुरूम लोड हाईव को आज दोपहर कुठला पुलिस, खनिज विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में पकड़ा गया। अवैध परिवहन करते हुए हाइवा को तब पकड़ा गया, जब कार्यवाही से बचने के लिए हाइवा चालक वाहन को पन्ना तिराहा हड्डी गोदाम के पीछे स्थित एक खाली प्लाट में छोड़कर रफूचक्कर हो गया। प्लाट में छुपाए गए मुरूम रोड ट्रक को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जप्त कर लिया और अवैध परिवहन किए जाने की जानकारी खनिज विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी। सूचना मिलते ही खनिज विभाग के अधिकारी एवं तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंच गए और कार्यवाही करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया। जांच में पता चला कि उक्त ट्रक की टीपी रेलवे साइडिंग के लिए जारी हुई थी, लेकिन वह बिना किसी वैध दस्तावेज के शहर के किसी हिस्से में मुरम उतारने जा रहा था।
इस तरह आया पकड़ में
गुरुवार 26 दिसंबर की दोपहर लगभग 2:30 बजे मुखबिर से कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को सूचना मिली कि मुरूम लोड एक ट्रक शहर की तरफ जा रहा है, जिसे पन्ना तिराहे के पास यातायात कर्मी ने रोक कर अंदर खड़ा करने को कहा है। इसके बाद पकड़े जाने के डर से ट्रक चालक ने ट्रक को हड्डी गोदाम के पीछे खाली पड़े प्लाट में छुपा दिया और चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही कुठला पुलिस के अलावा सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते एवं तहसीलदार आकाशदीप नामदेव घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रक को जप्त कर लिया।
नहीं मिले वैध दस्तावेज
खनिज विभाग की टीम ने जब पकड़े गए ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0294 के दस्तावेजों की जांच की तो हाइवा के लिए जारी हुआ टीपी सुबह लगभग 11 बजे तक के लिए ही वैध था जबकि ट्रक को पुलिस ने दोपहर 2:30 बजे वैध समय समाप्त हो जाने के बाद पकड़ा। इसके साथ ही टीपी शाहनगर पुरैना खदान से एलएनटी रेलवे साइडिंग के लिए जारी की गई थी। लेकिन ट्रक पन्ना तिराहा हड्डी गोदाम के पीछे जप्त हुआ।
होगी कठोर कार्रवाई
सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए हाइवा में वैध टीपी नहीं पाई गई। इसके साथ ही वह अपने गंतव्य से बिल्कुल उलट पन्ना तिराहे में मिला है। हाइवा को टीपी एल एन टी के लिए जारी हुई थी, जबकि वह समय समाप्त हो जाने के बाद अपने गंतव्य से अलग शहर में पाया गया है। बिना किसी वैध दस्तावेज के पकड़े गए ट्रक को जप्त किया गया है। कठोर कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित