????हम होंगे कामयाब???? घरेलू एवं जेंडर आधारित विषय पर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला, संयुक्त संचालक श्रीमती उइके रहीं मौजूद, जागरुकता लाने हो रहे प्रयास

????हम होंगे कामयाब????

घरेलू एवं जेंडर आधारित विषय पर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला, संयुक्त संचालक श्रीमती उइके रहीं मौजूद, जागरुकता लाने हो रहे प्रयास

Oplus_131072

कटनी। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में विगत 25 नवंबर से आयोजित होने वाले इस पखवाड़ा के तहत प्रतिदिवस निर्धारित गतिविधियों का आयोजन कर लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम एवं निवारण के संबंध में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जो आगामी 10 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा।

जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त संचालक श्रीमती शशिश्याम उइके की उपस्थिति में उर्वसी होटल कटनी में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में परियोजना अधिकारियों, सेक्टर पर्यवेक्षकों, बाल देखभाल संस्थान के कर्मचारियों, वन स्टॉप सेन्टर, शक्ति सदन, शौर्य दल, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा उर्जा महिला डेस्क कर्मियों, पोषण अभियान समन्वयकों का जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर-आधारित मुद्दों पर क्षमता वर्धन व उन्मुखीकरण किया गया।

कार्यशाला में नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त कर्मियों को उक्त पखवाड़ा में बढ़ चढ़कर सहभागी होने व शासन द्वारा निर्धारित कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों के आयोजन करने के साथ-साथ जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन, वन-स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्पलाइन नम्बर-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, आपातकालीन हेल्पलाइन-112, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन- 1930, घरेलू हिंसा,बाल विवाह जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया। उक्त विषय वस्तु हेतु शार्ट फिल्म तैयार कर कार्यशाला में प्रदर्शन किया गया।

“हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान पखवाड़ा अंतर्गत इसी क्रम में 10 दिसम्बर 2024 तक ग्राम, विकासखण्ड, जिले स्तर पर विभिन्न गतिविधियां अन्य विभागों के सहयोग अनुसार किया जाना नियत किया जाकर पखवाड़ा का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।

????हम होंगे कामयाब????
घरेलू एवं जेंडर आधारित विषय पर आयोजित हुई जिला स्तरीय कार्यशाला, संयुक्त संचालक श्रीमती उइके रहीं मौजूद, जागरुकता लाने हो रहे प्रयास

कटनी। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु “हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में विगत 25 नवंबर से आयोजित होने वाले इस पखवाड़ा के तहत प्रतिदिवस निर्धारित गतिविधियों का आयोजन कर लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम एवं निवारण के संबंध में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जो आगामी 10 दिसंबर तक निरंतर जारी रहेगा।
जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त संचालक श्रीमती शशिश्याम उइके की उपस्थिति में उर्वसी होटल कटनी में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में परियोजना अधिकारियों, सेक्टर पर्यवेक्षकों, बाल देखभाल संस्थान के कर्मचारियों, वन स्टॉप सेन्टर, शक्ति सदन, शौर्य दल, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा उर्जा महिला डेस्क कर्मियों, पोषण अभियान समन्वयकों का जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर-आधारित मुद्दों पर क्षमता वर्धन व उन्मुखीकरण किया गया।
कार्यशाला में नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त कर्मियों को उक्त पखवाड़ा में बढ़ चढ़कर सहभागी होने व शासन द्वारा निर्धारित कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों के आयोजन करने के साथ-साथ जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन, वन-स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्पलाइन नम्बर-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, आपातकालीन हेल्पलाइन-112, साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन- 1930, घरेलू हिंसा,बाल विवाह जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया। उक्त विषय वस्तु हेतु शार्ट फिल्म तैयार कर कार्यशाला में प्रदर्शन किया गया।
“हम होंगे कामयाब” जागरूकता अभियान पखवाड़ा अंतर्गत इसी क्रम में 10 दिसम्बर 2024 तक ग्राम, विकासखण्ड, जिले स्तर पर विभिन्न गतिविधियां अन्य विभागों के सहयोग अनुसार किया जाना नियत किया जाकर पखवाड़ा का सफल क्रियान्वयन किया जाएगा।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित