????चोर पुलिस????
चोर पुलिस के खेल में अब तक चोर विजेता, पुलिस लाइन में चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में नहीं मिली सफलता, रीवा से आए 5 चोरों ने बड़े आराम से की पुलिस लाइन में चोरी, हो गए रफूचक्कर

कटनी। सबसे अधिक सुरक्षा वाले वाले क्षेत्र पुलिस लाइन में मौजूद दो थाना प्रभारियों सहित पांच पुलिसकर्मियों के मकान का ताला तोड़ने वाले शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दो आरक्षकों की मोटरसाइकिल रूपए पैसे और जेवरात लेकर कहां लापता हो गए इसका पता घटना के दो दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी है। सूत्र बताते हैं कि जिन चोरों ने पुलिस लाइन में चोरी की घटना को अंजाम दिया वे रीवा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कटनी की तरफ भागे थे। कटनी में पांच पुलिस क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच अज्ञात चोर जाते-जाते पुलिस लाइन के बाहर खड़ी दो आरक्षकों की मोटरसाइकिल लेकर भी चंपत हो गए। कटनी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन चोर पुलिस के इस खेल में अभी तक चोर ही विजेता नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि जिन चोरों ने कटनी पुलिस लाइन के पांच घरों के ताले तोड़े वे कोई शातिर बदमाश हो सकते हैं, जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद यूं भेस बदलकर अपना जेब खर्च चलाने के लिए चोरियां करते और गाड़ियां बदलते भागते फिर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
पुलिस लाइन में मौजूद दो थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों के मकान का ताला तोड़ने वाले पांच चोरों की तलाश माधव नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। बताया जाता है कि चोर रीवा के तरफ से आए और बाईपास से बड़ागांव के पास से गर्ल्स कॉलेज की तरफ मुड़ गए। चोरों ने गर्ल्स कॉलेज के पास मौजूद बड़े गड्ढे में रीवा से चुराई गई दोनों मोटरसाइकिल फेंक दी। उसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में घुसकर एक के बाद एक पांच घरों के ताले तोड़े और वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूत्र बताते हैं कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जाते हुए अज्ञात शातिर चोरों ने पुलिस क्वार्टर के बाहर खड़ी विक्रम और विकास नामक पुलिस कर्मियों की दो मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गए।
गड्डे मिली बाइक से जुड़े तार
कटनी पुलिस लाइन में पांच पुलिसकर्मियों के यहां हुई चोरी के मामले में जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो कटनी पुलिस को गर्ल्स कॉलेज के पास मौजूद गड्ढे में दो मोटरसाइकिल और पांच चोरों के कपड़े पड़े हुए मिले। गड्ढे में पाई गई मोटरसाइकिलों के नंबर के आधार पर जब उनके मालिकों से संपर्क किया गया तो यह पता चला कि 24 तारीख को उनकी गाड़ियां चोरी हुई हैं। बाद में रीवा पुलिस से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर कटनी पुलिस ने आरोपियों को देखा और उनका मिलान कटनी में मौजूद सीसीटीवी फुटेज से किया तो सारी घटना स्पष्ट हो गई। चोरों ने न केवल रीवा से चुराई दोनों मोटरसाइकिलों को छोड़ा बल्कि पहले से पहन रखे कपड़े भी उतार कर फेंक दिए और पुलिस क्वार्टर से चुराए गए दूसरे कपड़े पहनकर चोर आरक्षकों की मोटरसाइकिल लेकर रफू चक्कर हो गए। पुलिस लाइन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर कहां से आए और कहां गए इसका सुराग अब तक नहीं लगाया जा सका है। अब तो शहर में इस बात की चर्चा होने लगी है कि शायद अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब ही रह जाएगी।
????चोर पुलिस????
चोर पुलिस के खेल में अब तक चोर विजेता, पुलिस लाइन में चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में नहीं मिली सफलता, रीवा से आए 5 चोरों ने बड़े आराम से की पुलिस लाइन में चोरी, हो गए रफूचक्कर
कटनी। सबसे अधिक सुरक्षा वाले वाले क्षेत्र पुलिस लाइन में मौजूद दो थाना प्रभारियों सहित पांच पुलिसकर्मियों के मकान का ताला तोड़ने वाले शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दो आरक्षकों की मोटरसाइकिल रूपए पैसे और जेवरात लेकर कहां लापता हो गए इसका पता घटना के दो दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी है। सूत्र बताते हैं कि जिन चोरों ने पुलिस लाइन में चोरी की घटना को अंजाम दिया वे रीवा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कटनी की तरफ भागे थे। कटनी में पांच पुलिस क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच अज्ञात चोर जाते-जाते पुलिस लाइन के बाहर खड़ी दो आरक्षकों की मोटरसाइकिल लेकर भी चंपत हो गए। कटनी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन चोर पुलिस के इस खेल में अभी तक चोर ही विजेता नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि जिन चोरों ने कटनी पुलिस लाइन के पांच घरों के ताले तोड़े वे कोई शातिर बदमाश हो सकते हैं, जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद यूं भेस बदलकर अपना जेब खर्च चलाने के लिए चोरियां करते और गाड़ियां बदलते भागते फिर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही टीम
पुलिस लाइन में मौजूद दो थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों के मकान का ताला तोड़ने वाले पांच चोरों की तलाश माधव नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। बताया जाता है कि चोर रीवा के तरफ से आए और बाईपास से बड़ागांव के पास से गर्ल्स कॉलेज की तरफ मुड़ गए। चोरों ने गर्ल्स कॉलेज के पास मौजूद बड़े गड्ढे में रीवा से चुराई गई दोनों मोटरसाइकिल फेंक दी। उसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में घुसकर एक के बाद एक पांच घरों के ताले तोड़े और वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूत्र बताते हैं कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जाते हुए अज्ञात शातिर चोरों ने पुलिस क्वार्टर के बाहर खड़ी विक्रम और विकास नामक पुलिस कर्मियों की दो मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गए।
गड्डे मिली बाइक से जुड़े तार
कटनी पुलिस लाइन में पांच पुलिसकर्मियों के यहां हुई चोरी के मामले में जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो कटनी पुलिस को गर्ल्स कॉलेज के पास मौजूद गड्ढे में दो मोटरसाइकिल और पांच चोरों के कपड़े पड़े हुए मिले। गड्ढे में पाई गई मोटरसाइकिलों के नंबर के आधार पर जब उनके मालिकों से संपर्क किया गया तो यह पता चला कि 24 तारीख को उनकी गाड़ियां चोरी हुई हैं। बाद में रीवा पुलिस से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर कटनी पुलिस ने आरोपियों को देखा और उनका मिलान कटनी में मौजूद सीसीटीवी फुटेज से किया तो सारी घटना स्पष्ट हो गई। चोरों ने न केवल रीवा से चुराई दोनों मोटरसाइकिलों को छोड़ा बल्कि पहले से पहन रखे कपड़े भी उतार कर फेंक दिए और पुलिस क्वार्टर से चुराए गए दूसरे कपड़े पहनकर चोर आरक्षकों की मोटरसाइकिल लेकर रफू चक्कर हो गए। पुलिस लाइन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर कहां से आए और कहां गए इसका सुराग अब तक नहीं लगाया जा सका है। अब तो शहर में इस बात की चर्चा होने लगी है कि शायद अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब ही रह जाएगी।