????किस्सा कुर्सी का???? चुनाव की जगह सहमति से चुना जाए अध्यक्ष, माधव नगर से उठने लगी आवाज, कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव हो रहा रोचक, क्या चहेते को पद दिलाने की लालसा, नामांकन फॉर्म लेने आज और कल अंतिम दिन, पढ़ें किस्सा कुर्सी का

????किस्सा कुर्सी का????

चुनाव की जगह सहमति से चुना जाए अध्यक्ष, माधव नगर से उठने लगी आवाज, कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव हो रहा रोचक, क्या चहेते को पद दिलाने की लालसा, नामांकन फॉर्म लेने आज और कल अंतिम दिन, पढ़ें किस्सा कुर्सी का

Oplus_131072

 

कटनी(सुजीत सिंह)। आगामी 12 जनवरी को संपन्न होने जा रहे कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के चुनाव दिन प्रतिदिन रोचक होते जा रहे हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि चुनाव समिति के द्वारा 27 दिसंबर से 29 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। पहले दिन 27 दिसंबर को तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए फॉर्म प्राप्त किए हैं। जहां एक तरफ उम्मीदवार अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए नामांकन फार्म प्राप्त करने में जुटे हुए हैं, वहीं कटनी में संपन्न होने जा रहे कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर माधव नगर से चुनाव न कराने की आवाज उठने लगी है। समाज में गहरी पकड़ रखने वाले माधव नगर के कुछ लोग चाहते हैं कि चुनाव की जगह अध्यक्ष सहमति से चुन लिया जाए। जहां एक तरफ माधव नगर के कुछ कद्दावर लोग चुनाव न कराने की दलील दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया में कूदने की हर संभव तैयारी करने में जुटे हुए हैं।

बंट सकता है समाज

कटनी में संपन्न होने जा रहे कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर लगातार बैठके और चर्चाओं का बाजार सरगर्म है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में भी तर्क वितर्क देखने को मिल रहा है। सिंधी समाज में गहरी पकड़ रखने वाले झमटमल थारवानी, पार्षद श्याम पंजवानी, राजेश खूबचंदानी सहित सहित कई अन्य कद्दावर लोगों की अपनी अलग राय है। इनके द्वारा लगातार व्हाट्सएप ग्रुप में किया जा रहे पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि ये चुनाव के पक्ष में नहीं। किए जा रहे पोस्ट में लगातार समाज के लोगों से अपील की जा रही है कि चुनाव को किसी भी तरह टाला जाए, क्योंकि चुनाव आपसी कटुता को समाज के अंदर जन्म देगा। इससे वर्चस्व की लड़ाई बढ़ेगी। इसलिए बेहतर है कि ऐसी स्थिति को उत्पन्न करने से पहले ही खत्म कर दिया जाए और सर्वसम्मति से समाज के सबसे बड़े पद पर किसी जिम्मेदार को बैठा दिया जाए। समाज को एकजुट रखने की यह सोच उचित भी प्रतीत होती है। मगर सवाल तो यह है कि क्या समाज के अन्य लोग भी उनके इस परामर्श से सहमत हैं।

आखिर क्यों हो रही दखलअंदाजी

जहां एक तरफ माधव नगर के प्रतिष्ठित सिंधी समाज के लोगों के द्वारा कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न कराने और सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने की बात को प्रमुखता से उठाया जा रहा है, वही कटनी में रहने वाले सिंधी समाज के कुछ लोग यह भी मानते हैं कि आखिर कटनी सिंधी समाज के अध्यक्ष को चुनने में इतनी रुचि माधव नगर निवासी समाज के प्रतिष्ठित लोग क्यों दिखा रहे हैं। आखिर क्या वे कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी अपने किसी चहेते को दिलाने की मंशा रखते हैं। आखिर कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष का पद क्या इतना मलाईदार है जिसको लेकर इतनी उठा पटक मची हुई है। अध्यक्ष पद के चुनाव में चल रहे तर्क वितर्क का घमासान आने वाले दिनों में और भी तेज हो जाएगा। आने वाले दिनों में होने वाली हर एक उठा पटक और चुनावी कवायत को जानने के लिए पढ़ते रहें किस्सा कुर्सी का….

????किस्सा कुर्सी का????
चुनाव की जगह सहमति से चुना जाए अध्यक्ष, माधव नगर से उठने लगी आवाज, कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव हो रहा रोचक, क्या चहेते को पद दिलाने की लालसा, नामांकन फॉर्म लेने आज और कल अंतिम दिन, पढ़ें किस्सा कुर्सी का

कटनी(सुजीत सिंह)। आगामी 12 जनवरी को संपन्न होने जा रहे कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के चुनाव दिन प्रतिदिन रोचक होते जा रहे हैं। चुनाव को संपन्न कराने के लिए नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि चुनाव समिति के द्वारा 27 दिसंबर से 29 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। पहले दिन 27 दिसंबर को तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए फॉर्म प्राप्त किए हैं। जहां एक तरफ उम्मीदवार अध्यक्ष पद की दावेदारी करते हुए नामांकन फार्म प्राप्त करने में जुटे हुए हैं, वहीं कटनी में संपन्न होने जा रहे कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर माधव नगर से चुनाव न कराने की आवाज उठने लगी है। समाज में गहरी पकड़ रखने वाले माधव नगर के कुछ लोग चाहते हैं कि चुनाव की जगह अध्यक्ष सहमति से चुन लिया जाए। जहां एक तरफ माधव नगर के कुछ कद्दावर लोग चुनाव न कराने की दलील दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया में कूदने की हर संभव तैयारी करने में जुटे हुए हैं।
बंट सकता है समाज
कटनी में संपन्न होने जा रहे कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर लगातार बैठके और चर्चाओं का बाजार सरगर्म है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में भी तर्क वितर्क देखने को मिल रहा है। सिंधी समाज में गहरी पकड़ रखने वाले झमटमल थारवानी, पार्षद श्याम पंजवानी, राजेश खूबचंदानी सहित सहित कई अन्य कद्दावर लोगों की अपनी अलग राय है। इनके द्वारा लगातार व्हाट्सएप ग्रुप में किया जा रहे पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि ये चुनाव के पक्ष में नहीं। किए जा रहे पोस्ट में लगातार समाज के लोगों से अपील की जा रही है कि चुनाव को किसी भी तरह टाला जाए, क्योंकि चुनाव आपसी कटुता को समाज के अंदर जन्म देगा। इससे वर्चस्व की लड़ाई बढ़ेगी। इसलिए बेहतर है कि ऐसी स्थिति को उत्पन्न करने से पहले ही खत्म कर दिया जाए और सर्वसम्मति से समाज के सबसे बड़े पद पर किसी जिम्मेदार को बैठा दिया जाए। समाज को एकजुट रखने की यह सोच उचित भी प्रतीत होती है। मगर सवाल तो यह है कि क्या समाज के अन्य लोग भी उनके इस परामर्श से सहमत हैं।
आखिर क्यों हो रही दखलअंदाजी
जहां एक तरफ माधव नगर के प्रतिष्ठित सिंधी समाज के लोगों के द्वारा कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न कराने और सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने की बात को प्रमुखता से उठाया जा रहा है, वही कटनी में रहने वाले सिंधी समाज के कुछ लोग यह भी मानते हैं कि आखिर कटनी सिंधी समाज के अध्यक्ष को चुनने में इतनी रुचि माधव नगर निवासी समाज के प्रतिष्ठित लोग क्यों दिखा रहे हैं। आखिर क्या वे कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी अपने किसी चहेते को दिलाने की मंशा रखते हैं। आखिर कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष का पद क्या इतना मलाईदार है जिसको लेकर इतनी उठा पटक मची हुई है। अध्यक्ष पद के चुनाव में चल रहे तर्क वितर्क का घमासान आने वाले दिनों में और भी तेज हो जाएगा। आने वाले दिनों में होने वाली हर एक उठा पटक और चुनावी कवायत को जानने के लिए पढ़ते रहें किस्सा कुर्सी का….

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान