????लौटी मुस्कान???? बेटी को सुरक्षित सामने पाकर खिल उठा परिवार वालों का चेहरा, विजयराघवगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घर लौटी मुस्कान

????लौटी मुस्कान????

बेटी को सुरक्षित सामने पाकर खिल उठा परिवार वालों का चेहरा, विजयराघवगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घर लौटी मुस्कान

Oplus_131072

 

कटनी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग बालिका को तलाश कर उसे सुरक्षित परिवारजनों के पास पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक रीतेश शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित परिवारजनों के पास पहुंचाया। बच्ची के सकुशल वापस घर लौटने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्ची को देखते ही सभी के चेहरे खिल उठे।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को ग्राम सिनगौड़ी  थाना विजयराघवगढ़ निवासी रागेन्द्र पाण्डेय ने अपनी नाबालिंग बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर उसके घर से कहीं बिना बताये ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला रजिस्टर्ड कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार कर थाना प्रभारी ने बच्ची की तलाश में टीम को रवाना किया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर 30 नवंबर 2024 की दरम्यानी रात सफलता प्राप्त कर नाबालिंग बालिका की सकुशल दस्तयाबी कर बालिका को सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया।

उक्त कार्यवाही में रीतेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, एनआरएस रघुनाथ साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

????लौटी मुस्कान????
बेटी को सुरक्षित सामने पाकर खिल उठा परिवार वालों का चेहरा, विजयराघवगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घर लौटी मुस्कान

कटनी। विजयराघवगढ़ पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग बालिका को तलाश कर उसे सुरक्षित परिवारजनों के पास पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक रीतेश शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित परिवारजनों के पास पहुंचाया। बच्ची के सकुशल वापस घर लौटने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्ची को देखते ही सभी के चेहरे खिल उठे।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को ग्राम सिनगौड़ी थाना विजयराघवगढ़ निवासी रागेन्द्र पाण्डेय ने अपनी नाबालिंग बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर उसके घर से कहीं बिना बताये ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला रजिस्टर्ड कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार कर थाना प्रभारी ने बच्ची की तलाश में टीम को रवाना किया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर 30 नवंबर 2024 की दरम्यानी रात सफलता प्राप्त कर नाबालिंग बालिका की सकुशल दस्तयाबी कर बालिका को सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया।
उक्त कार्यवाही में रीतेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, एनआरएस रघुनाथ साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित