????सट्टा किंग????
नेता और अभिनेता पहुंचते है सट्टा किंग पंजवानी के आलीशान फार्म हाउस में, जैगुआर गाड़ी से करते है भ्रमण, कुछ दिन पूर्व एक खास अभिनेता पहुंचे थे सट्टा किंग के फार्म हाउस, मंत्रालय से लेकर बॉलीवुड तक है पकड़, पढ़ते रहें….
कटनी। कटनी की तंग गलियों में पला बढ़ा और मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला देश का नामी सट्टा किंग कैसे बन गया यह कहानी बेहद दिलचस्प है। सट्टा किंग पंजवानी ने इन दोनों कटनी को ही अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है। कटनी जिले से ही वह अपने कुछ चुनिंदा साथियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा का कारोबार संचारित कर रहा है। सट्टा किंग पंजवानी की पहुंच और पकड़ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके आलीशान फार्म हाउस में नेता और अभिनेता आते रहते हैं। बीते दिनों एक खास अभिनेता सट्टा किंग की जगुआर गाड़ी में सट्टा किंग के साथ भ्रमण करते हुए देखे भी जा चुके हैं।

बना रखा है आलीशान फार्म हाउस
सूत्र बताते हैं कि देश के नामी सट्टा किंग पंजवानी ने कटनी जिले के निवार एवं स्लीमनाबाद थाने की सीमा में ग्राम पिपरौध और लखपतेरी के बीच एक आलीशान फार्म हाउस बनवा रखा है। इस फार्म हाउस का उपयोग सट्टा किंग के द्वारा अपने विशेष मेहमानों की आवभगत के लिए किया जाता है। फार्म हाउस में सट्टा किंग के मेहमान उसकी जैगवार गाड़ी में सवार होकर पहुंचते हैं। बीते दिनों देश के एक नामी अभिनेता सट्टा किंग के आलीशान फार्म हाउस में पहुंचे थे। बताया तो यह भी जाता है कि सट्टा किंग के आलीशान फार्म हाउस में कुछ वर्दी धारियों और नेताओं का भी कभी कभी आना जाना होता है।
ऊपर तक है पकड़
सूत्रों की माने तो सट्टा किंग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा व्यापार की जड़ें इतनी मजबूत कर ली है कि उसे हिला पाने में पुलिस अब तक नाकाम साबित हुई है। मंत्रालय से लेकर बॉलीवुड तक उसकी पकड़ होने के कारण उस पर हाथ डालने से भी पुलिस कतराती है। अपनी ऊंचे रसूक और बेशुमार दौलत के कारण सट्टा किंग ने प्रभावशाली लोगों के बीच मजबूत पकड़ बना ली है। बताया तो यह भी जाता है कि कई प्रभावशाली लोग उसके सट्टे के कारोबार में हिस्सेदार की भूमिका में भी हैं। सट्टा किंग से जुड़ी और भी रहस्यमय बातों को जानने के लिए पढ़ते रहें…..
????सट्टा किंग????
नेता और अभिनेता पहुंचते है सट्टा किंग पंजवानी के आलीशान फार्म हाउस में, जैगुआर गाड़ी से करते है भ्रमण, कुछ दिन पूर्व एक खास अभिनेता पहुंचे थे सट्टा किंग के फार्म हाउस, मंत्रालय से लेकर बॉलीवुड तक है पकड़, पढ़ते रहें….
कटनी। कटनी की तंग गलियों में पला बढ़ा और मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला देश का नामी सट्टा किंग कैसे बन गया यह कहानी बेहद दिलचस्प है। सट्टा किंग पंजवानी ने इन दोनों कटनी को ही अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है। कटनी जिले से ही वह अपने कुछ चुनिंदा साथियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा का कारोबार संचारित कर रहा है। सट्टा किंग पंजवानी की पहुंच और पकड़ का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके आलीशान फार्म हाउस में नेता और अभिनेता आते रहते हैं। बीते दिनों एक खास अभिनेता सट्टा किंग की जगुआर गाड़ी में सट्टा किंग के साथ भ्रमण करते हुए देखे भी जा चुके हैं।
बना रखा है आलीशान फार्म हाउस
सूत्र बताते हैं कि देश के नामी सट्टा किंग पंजवानी ने कटनी जिले के निवार एवं स्लीमनाबाद थाने की सीमा में ग्राम पिपरौध और लखपतेरी के बीच एक आलीशान फार्म हाउस बनवा रखा है। इस फार्म हाउस का उपयोग सट्टा किंग के द्वारा अपने विशेष मेहमानों की आवभगत के लिए किया जाता है। फार्म हाउस में सट्टा किंग के मेहमान उसकी जैगवार गाड़ी में सवार होकर पहुंचते हैं। बीते दिनों देश के एक नामी अभिनेता सट्टा किंग के आलीशान फार्म हाउस में पहुंचे थे। बताया तो यह भी जाता है कि सट्टा किंग के आलीशान फार्म हाउस में कुछ वर्दी धारियों और नेताओं का भी कभी कभी आना जाना होता है।
ऊपर तक है पकड़
सूत्रों की माने तो सट्टा किंग ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सट्टा व्यापार की जड़ें इतनी मजबूत कर ली है कि उसे हिला पाने में पुलिस अब तक नाकाम साबित हुई है। मंत्रालय से लेकर बॉलीवुड तक उसकी पकड़ होने के कारण उस पर हाथ डालने से भी पुलिस कतराती है। अपनी ऊंचे रसूक और बेशुमार दौलत के कारण सट्टा किंग ने प्रभावशाली लोगों के बीच मजबूत पकड़ बना ली है। बताया तो यह भी जाता है कि कई प्रभावशाली लोग उसके सट्टे के कारोबार में हिस्सेदार की भूमिका में भी हैं। सट्टा किंग से जुड़ी और भी रहस्यमय बातों को जानने के लिए पढ़ते रहें…..