????रन फॉर कटनी????
रन फॉर कटनी के लिए बढ़ता जा रहा उत्साह, आयोजन को भव्य बनाने लगातार प्रयास जारी, जिले वासियों से नोबेल कोचिंग कटनी के छात्रों ने की अपील
कटनी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रन फॉर कटनी वॉक फॉर कटनी का भव्य आयोजन आगामी 19 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। महाकौशल के सबसे बड़े मैराथन दौड़ में से एक रन फॉर कटनी का आयोजन स्टेशन तिराहे से एक भव्य समारोह के साथ होगा। कटनी को फिट और हिट बनाने के उद्देश्य से आयोजित होने जा रहे मैराथन दौड़ में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
प
जिले के सभी नागरिकों से आयोजन में शामिल होने की अपील करते हुए नोबेल कोचिंग कटनी के छात्रों ने कहा कि यह एक शानदार मुहिम है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन बेहद आवश्यक हैं। 19 जनवरी को एक बार फिर पूरी कटनी एक साथ दौड़ लगाएगी।
????रन फॉर कटनी????
रन फॉर कटनी के लिए बढ़ता जा रहा उत्साह, आयोजन को भव्य बनाने लगातार प्रयास जारी, जिले वासियों से नोबेल कोचिंग कटनी के छात्रों ने की अपील
कटनी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रन फॉर कटनी वॉक फॉर कटनी का भव्य आयोजन आगामी 19 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। महाकौशल के सबसे बड़े मैराथन दौड़ में से एक रन फॉर कटनी का आयोजन स्टेशन तिराहे से एक भव्य समारोह के साथ होगा। कटनी को फिट और हिट बनाने के उद्देश्य से आयोजित होने जा रहे मैराथन दौड़ में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
जिले के सभी नागरिकों से आयोजन में शामिल होने की अपील करते हुए नोबेल कोचिंग कटनी के छात्रों ने कहा कि यह एक शानदार मुहिम है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन बेहद आवश्यक हैं। 19 जनवरी को एक बार फिर पूरी कटनी एक साथ दौड़ लगाएगी।