????लूटपाट???? तीन पल्सर सवार युवकों ने डॉक्टर को लुटा, रॉड से मारकर रुपए और मोबाइल लेकर हुए फुर्र, स्लिमनाबाद की घटना, दवाखाने से घर जा रहा था डॉक्टर, तिहारी पुल के पास हुई घटना

????लूटपाट????

तीन पल्सर सवार युवकों ने डॉक्टर को लुटा, रॉड से मारकर रुपए और मोबाइल लेकर हुए फुर्र, स्लिमनाबाद की घटना, दवाखाने से घर जा रहा था डॉक्टर, तिहारी पुल के पास हुई घटना

Oplus_131072

कटनी। दवाखाने से काम खत्म करने के बाद घर वापस जा रहे एक डॉक्टर को तीन पल्सर सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में बाइक अड़ाकर मारपीट करते हुए लूट लिया। मारपीट के कारण डॉक्टर के सिर में चोट आई है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

तिहारी पुल के पास लूटपाट

स्लीमनाबाद निवासी 28 वर्षीय संदीप तिवारी पिता रामनिवास तिवारी पेशे से डॉक्टर है और वह ग्राम धुरी में अपना दवाखाना चलाता है। गत 16 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे जब वह दवाखाना बंद करने के बाद घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 तिहारी पुलिया के नीचे अचानक से तीन पल्सर बाइक सवार आए और उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी अड़ाकर रोक लिया। इससे पहले की डॉक्टर संभल पाता पल्सर सवार युवकों ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए नगद लगभग 1530 रुपए और मोबाइल फोन छीनते हुए डॉक्टर के गाड़ी की चाबी ली और वहां से रफू चक्कर हो गए।

लुट का मामला दर्ज

डॉक्टर के साथ हुई लूटपाट की इस घटना के बाद स्लीमनाबाद पुलिस ने पल्सर सवार तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 311 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।

????लूटपाट????
तीन पल्सर सवार युवकों ने डॉक्टर को लुटा, रॉड से मारकर रुपए और मोबाइल लेकर हुए फुर्र, स्लिमनाबाद की घटना, दवाखाने से घर जा रहा था डॉक्टर, तिहारी पुल के पास हुई घटना

कटनी। दवाखाने से काम खत्म करने के बाद घर वापस जा रहे एक डॉक्टर को तीन पल्सर सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में बाइक अड़ाकर मारपीट करते हुए लूट लिया। मारपीट के कारण डॉक्टर के सिर में चोट आई है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
तिहारी पुल के पास लूटपाट
स्लीमनाबाद निवासी 28 वर्षीय संदीप तिवारी पिता रामनिवास तिवारी पेशे से डॉक्टर है और वह ग्राम धुरी में अपना दवाखाना चलाता है। गत 16 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे जब वह दवाखाना बंद करने के बाद घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 तिहारी पुलिया के नीचे अचानक से तीन पल्सर बाइक सवार आए और उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी अड़ाकर रोक लिया। इससे पहले की डॉक्टर संभल पाता पल्सर सवार युवकों ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। मारपीट करते हुए नगद लगभग 1530 रुपए और मोबाइल फोन छीनते हुए डॉक्टर के गाड़ी की चाबी ली और वहां से रफू चक्कर हो गए।
लुट का मामला दर्ज
डॉक्टर के साथ हुई लूटपाट की इस घटना के बाद स्लीमनाबाद पुलिस ने पल्सर सवार तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 311 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित