????इनामी दिललगी???? दिललगी की सूचना देने वाले को मिलेगा 10000 का इनाम, एसपी श्रीरंजन ने की नगद पुरस्कार की घोषणा, 3 दिन से पकड़ने के हो रहे प्रयास अब तक नहीं मिली सफलता

????इनामी दिललगी????

दिललगी की सूचना देने वाले को मिलेगा 10000 का इनाम, एसपी श्रीरंजन ने की नगद पुरस्कार की घोषणा, 3 दिन से पकड़ने के हो रहे प्रयास अब तक नहीं मिली सफलता

Oplus_131072

कटनी। जिला जेल कटनी में निरोध विचाराधीन बंदी रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बूढ़ा निवासी 27 वर्षीय दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी तीन दिन पूर्व 13 दिसंबर की दोपहर शासकीय जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गई थी। अपने दो बच्चों के साथ जिला अस्पताल से फरार हुई दिललगी पारधी को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। दिललगी की तलाश में कोतवाली पुलिस ने उसके ग्राम बूढ़ा स्थित निवास पर भी रेड मारी लेकिन वहां पर भी ताला लटका हुआ मिला। दिललगी के साथ उसका पूरा परिवार लापता है।

उपचार दौरान शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी से पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर थाना कोतवाली कटनी में आरोपिया दिललगी पारधी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपिया दिललगी पारधी की तलाश के हरसंभव प्रयास किये गये, परन्तु आरोपिया का अभी तक कोई पता नहीं चला। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने उक्त आरोपिया के विषय में सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को 10,000 रूपये नगद ईनाम की घोषणा की है। दिललगी की सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जावेगा।

????इनामी दिललगी????
दिललगी की सूचना देने वाले को मिलेगा 10000 का इनाम, एसपी श्रीरंजन ने की नगद पुरस्कार की घोषणा, 3 दिन से पकड़ने के हो रहे प्रयास अब तक नहीं मिली सफलता

कटनी। जिला जेल कटनी में निरोध विचाराधीन बंदी रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बूढ़ा निवासी 27 वर्षीय दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी तीन दिन पूर्व 13 दिसंबर की दोपहर शासकीय जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गई थी। अपने दो बच्चों के साथ जिला अस्पताल से फरार हुई दिललगी पारधी को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। दिललगी की तलाश में कोतवाली पुलिस ने उसके ग्राम बूढ़ा स्थित निवास पर भी रेड मारी लेकिन वहां पर भी ताला लटका हुआ मिला। दिललगी के साथ उसका पूरा परिवार लापता है।
उपचार दौरान शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी से पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर थाना कोतवाली कटनी में आरोपिया दिललगी पारधी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपिया दिललगी पारधी की तलाश के हरसंभव प्रयास किये गये, परन्तु आरोपिया का अभी तक कोई पता नहीं चला। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने उक्त आरोपिया के विषय में सूचना देने या गिरफ्तार करवाने वाले को 10,000 रूपये नगद ईनाम की घोषणा की है। दिललगी की सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जावेगा।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित