????जिले का गौरव???? डॉटर्स डे पे जिले की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, स्नेहा बत्रा ने 71 केजी वेट लिफ्टिंग कैटेगरी में हासिल किया गोल्ड मेडल, नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन बत्रा की पोती है स्नेहा, देखें वीडियो

????जिले का गौरव????

डॉटर्स डे पे जिले की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, स्नेहा बत्रा ने 71 केजी वेट लिफ्टिंग कैटेगरी में हासिल किया गोल्ड मेडल, नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन बत्रा की पोती है स्नेहा, देखें वीडियो

 

कटनी। जिले के जाने माने समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रेम बत्रा व डॉक्टर राजेश बत्रा की भतीजी कुमारी स्नेहा बत्रा ने 21-22 सितम्बर को इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 71 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर कटनी जिले का मान बढ़ाया है। डॉटर्स डे के अवसर पर जिले की बेटी स्नेहा बत्रा ने वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर सभी जिले वासियों का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया है। इसके साथ ही स्नेहा बत्रा ने नेशनल वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

कटनी जिले कि बेटी स्नेहा ने पूर्व में भी मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दो ब्रांस मेडल जीत चुकी है। आप को बता दें की कुमारी स्नेहा बत्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष मोहन बत्रा की पोती व श्रीमति एकता बत्रा व गुरल बत्रा की बेटी है। डॉटर्स डे के अवसर पर स्नेहा ने जिस तरह उपलब्धि हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है वह जिले की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।

????जिले का गौरव????
डॉटर्स डे पे जिले की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, स्नेहा बत्रा ने 71 केजी वेट लिफ्टिंग कैटेगरी में हासिल किया गोल्ड मेडल, नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन बत्रा की पोती है स्नेहा, देखें वीडियो

कटनी। जिले के जाने माने समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रेम बत्रा व डॉक्टर राजेश बत्रा की भतीजी कुमारी स्नेहा बत्रा ने 21-22 सितम्बर को इंदौर में आयोजित मध्य प्रदेश वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 71 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर कटनी जिले का मान बढ़ाया है। डॉटर्स डे के अवसर पर जिले की बेटी स्नेहा बत्रा ने वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर सभी जिले वासियों का सीना फक्र से चौड़ा कर दिया है। इसके साथ ही स्नेहा बत्रा ने नेशनल वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।कटनी जिले कि बेटी स्नेहा ने पूर्व में भी मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दो ब्रांस मेडल जीत चुकी है। आप को बता दें की कुमारी स्नेहा बत्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष मोहन बत्रा की पोती व श्रीमति एकता बत्रा व गुरल बत्रा की बेटी है। डॉटर्स डे के अवसर पर स्नेहा ने जिस तरह उपलब्धि हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है वह जिले की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायक है।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का