????आक्रोश????
हत्या को एनकेजे पुलिस बता रही हादसा, कौड़ियों में खून से लथपथ मिली थी लाश, हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए करनी सेना ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर थाने का घेराव करने दी चेतावनी
कटनी। छहरी निवासी अमित सिंह पिता चंदभान सिंह परिहार की मौत को लेकर आज श्री राजपूत करणी सेना ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए हथियारों की शीघ्र मांग किए जाने की मांग की। श्री राजपूत करणी सेना ने आज कुछ लोगों के ऊपर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे करणी सेना के पदाधिकारियान ने कहा कि विगत 9 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम कोड़िया मार्ग पर खून से लहुलुहान अमित सिंह की लाश पाई गई थी। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने एक्सीडेंट मानते हुए प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। करणी सेना के पदाधिकारियो ने कहा की मृतक अमित की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। अमित सिंह का काफी दिनों से सचिन राजपूत, टेक सिंह राजपूत और उनके नौकर अजय भैया लाल से विवाद चल रहा था। उक्त लोगों ने घर में आकर धमकी भी दी थी। घटना के दिन भी उक्त लोग अमित के घर आए और उसे बाहर निकालने की धमकी देने लगे। अमित घर से अपने खेत के लिए निकला था जिसके बाद उनका फोन लगना बंद हो गया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा की सचिन राजपूत के खेत में अमित के साथ रात्रि में मारपीट करके उसकी लाश रास्ते में फैक दी गई और एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया। सुबह 06 बजे टेक सिंह घर आया और बोला कि ये पैसा धान का ले लीजिये और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं की आपका लड़का सही सलामत रहे। परिजनों ने जब इस संबंध में उससे पूछना चाहा तो उसने कुछ नहीं कहा और बिना कुछ कहे ही घर से चला गया। ज्ञापन सौंपते हुए करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो आगामी 23 दिसंबर 2024 को करणी सेना, करणी सेना (परिवार), अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा एवं संपूर्ण जिले के क्षत्रिय समाज के लोग एनकेजे थाने का घेराव एवं चक्काजाम करेगें। जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की होगी।
????आक्रोश????
हत्या को एनकेजे पुलिस बता रही हादसा, कौड़ियों में खून से लथपथ मिली थी लाश, हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए करनी सेना ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही न होने पर थाने का घेराव करने दी चेतावनी
कटनी। छहरी निवासी अमित सिंह पिता चंदभान सिंह परिहार की मौत को लेकर आज श्री राजपूत करणी सेना ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए हथियारों की शीघ्र मांग किए जाने की मांग की। श्री राजपूत करणी सेना ने आज कुछ लोगों के ऊपर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे करणी सेना के पदाधिकारियान ने कहा कि विगत 9 दिसंबर 2024 को सुबह 7 बजे एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम कोड़िया मार्ग पर खून से लहुलुहान अमित सिंह की लाश पाई गई थी। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने एक्सीडेंट मानते हुए प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। करणी सेना के पदाधिकारियो ने कहा की मृतक अमित की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। अमित सिंह का काफी दिनों से सचिन राजपूत, टेक सिंह राजपूत और उनके नौकर अजय भैया लाल से विवाद चल रहा था। उक्त लोगों ने घर में आकर धमकी भी दी थी। घटना के दिन भी उक्त लोग अमित के घर आए और उसे बाहर निकालने की धमकी देने लगे। अमित घर से अपने खेत के लिए निकला था जिसके बाद उनका फोन लगना बंद हो गया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा की सचिन राजपूत के खेत में अमित के साथ रात्रि में मारपीट करके उसकी लाश रास्ते में फैक दी गई और एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया। सुबह 06 बजे टेक सिंह घर आया और बोला कि ये पैसा धान का ले लीजिये और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं की आपका लड़का सही सलामत रहे। परिजनों ने जब इस संबंध में उससे पूछना चाहा तो उसने कुछ नहीं कहा और बिना कुछ कहे ही घर से चला गया। ज्ञापन सौंपते हुए करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो आगामी 23 दिसंबर 2024 को करणी सेना, करणी सेना (परिवार), अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा एवं संपूर्ण जिले के क्षत्रिय समाज के लोग एनकेजे थाने का घेराव एवं चक्काजाम करेगें। जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की होगी।