????सार्थक कदम????
माता-पिता की तलाश में रोते हुए भटक रहा था 5 वर्षीय मासूम, भटकते बालक को देख बस स्टैंड पुलिस ने दिखाई सक्रियता, बेटे को सुरक्षित पाकर बिखरी माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान, जताया पुलिस का आभार

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बस स्टैंड चौकी के शिवनगर में चल रही भागवत कथा स्थल पर शनिवार रात लगभग 8:30 बजे रोते हुए इधर-उधर भटकते एक 5 वर्षीय मासूम को देखे जाने के बाद कथा स्थल पर खलबली मच गई। घटना की जानकारी लगते ही बस स्टैंड पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस की मुसीबत तब बढ़ गई जब रोता हुआ बच्चा ना तो अपने माता-पिता और ना ही घर का पता बता पा रहा था। माता-पिता और घर का पता बता न पाने के कारण पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों के परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद पुलिस को सफलता भी मिली और बच्चे के पिता को चौकी में बुलाकर सुरक्षित उनके हवाले किया। अपने मासूम बेटे को सुरक्षित पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
चाट खाने निकला था बालक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिंकू उर्फ विकास शर्मा पिता सीताराम शर्मा चक्की घाट रोड शास्त्री कॉलोनी निवासी गोल बाजार में सब्जी विक्रय करने का कार्य करता है। शनिवार शाम जब वह सब्जी बेचने के लिए घर से दुकान आ रहा था, उस समय उसका 5 वर्षीय बेटा लकी भी जिद करके घूमने उसके साथ आ गया। गोल बाजार में पिता जब सब्जी बेचने के कार्य में व्यस्त था तो उसका बेटा लकी पिता से चाट खाने की बात कहकर वहां से चाट खाने निकल गया। इसके बाद वह रास्ता भटक गया और भटकते हुए शिवनगर स्थित कथा स्थल के समीप पहुंच गया।
नहीं बता पा रहा था पता
रोते बिलखते बालक को इस तरह भटकता देख पुलिस ने जब देखा तो उससे बातचीत करके उसके परिवार वालों के संबंध में जानकारी एकत्र करनी चाही, लेकिन बच्चा ना तो अपने माता-पिता के बारे में और ना ही घर के बारे में कोई जानकारी बता पा रहा था। जिसके कारण पुलिस की परेशानियां और बढ़ गई।
तत्काल लगाई गई टीम
घटना की जानकारी तत्काल बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को दी। एसपी श्रीरंजन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा के द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई। सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो वायरल करते हुए पुलिस उसके परिवार वालों की तलाश करती रही। इसी बीच देर रात उसके परिवार वालों के विषय में पता चलते ही पुलिस ने माता-पिता को थाने बुलाया और सुरक्षित बच्चों को उनके हवाले किया।
????सार्थक कदम????
माता-पिता की तलाश में रोते हुए भटक रहा था 5 वर्षीय मासूम, भटकते बालक को देख बस स्टैंड पुलिस ने दिखाई सक्रियता, बेटे को सुरक्षित पाकर बिखरी माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान, जताया पुलिस का आभार
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बस स्टैंड चौकी के शिवनगर में चल रही भागवत कथा स्थल पर शनिवार रात लगभग 8:30 बजे रोते हुए इधर-उधर भटकते एक 5 वर्षीय मासूम को देखे जाने के बाद कथा स्थल पर खलबली मच गई। घटना की जानकारी लगते ही बस स्टैंड पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस की मुसीबत तब बढ़ गई जब रोता हुआ बच्चा ना तो अपने माता-पिता और ना ही घर का पता बता पा रहा था। माता-पिता और घर का पता बता न पाने के कारण पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों के परिवार वालों की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद पुलिस को सफलता भी मिली और बच्चे के पिता को चौकी में बुलाकर सुरक्षित उनके हवाले किया। अपने मासूम बेटे को सुरक्षित पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
चाट खाने निकला था बालक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिंकू उर्फ विकास शर्मा पिता सीताराम शर्मा चक्की घाट रोड शास्त्री कॉलोनी निवासी गोल बाजार में सब्जी विक्रय करने का कार्य करता है। शनिवार शाम जब वह सब्जी बेचने के लिए घर से दुकान आ रहा था, उस समय उसका 5 वर्षीय बेटा लकी भी जिद करके घूमने उसके साथ आ गया। गोल बाजार में पिता जब सब्जी बेचने के कार्य में व्यस्त था तो उसका बेटा लकी पिता से चाट खाने की बात कहकर वहां से चाट खाने निकल गया। इसके बाद वह रास्ता भटक गया और भटकते हुए शिवनगर स्थित कथा स्थल के समीप पहुंच गया।
नहीं बता पा रहा था पता
रोते बिलखते बालक को इस तरह भटकता देख पुलिस ने जब देखा तो उससे बातचीत करके उसके परिवार वालों के संबंध में जानकारी एकत्र करनी चाही, लेकिन बच्चा ना तो अपने माता-पिता के बारे में और ना ही घर के बारे में कोई जानकारी बता पा रहा था। जिसके कारण पुलिस की परेशानियां और बढ़ गई।
तत्काल लगाई गई टीम
घटना की जानकारी तत्काल बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को दी। एसपी श्रीरंजन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा के द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई। सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो वायरल करते हुए पुलिस उसके परिवार वालों की तलाश करती रही। इसी बीच देर रात उसके परिवार वालों के विषय में पता चलते ही पुलिस ने माता-पिता को थाने बुलाया और सुरक्षित बच्चों को उनके हवाले किया।