????एक्शन में मेयर???? शहर में स्वच्छता के लिए अधिकारी कर्मचारी रहें सतर्क, आगामी पर्वों को देखते हुए बढ़ाएं सफाई कर्मी, महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिये सख्त निर्देश

????एक्शन में मेयर????

शहर में स्वच्छता के लिए अधिकारी कर्मचारी रहें सतर्क, आगामी पर्वों को देखते हुए बढ़ाएं सफाई कर्मी, महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिये सख्त निर्देश

 

कटनी। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर की सफ़ाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज 22 अक्टूबर को निगमायुक्त नीलेश दुबे, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू एवं निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ एक आवश्यक बैठक ली।बैठक में महापौर सूरी ने सफ़ाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम सीमांतर्गत सभी वार्डों में विशेष सफ़ाई अभियान चलाते हुए सभी नालियों की सफ़ाई कर कीटनाशक दवा छिढ़काव किए जाने, स्लम एरिया, खुली नालियों हेतु रोस्टर के अनुसार फोगिंग मशीन भेजने, प्रत्येक ज़ोन में सफ़ाई टीम भेजते हुए नियमित सफ़ाई किए जाने के साथ साथ आवश्यकतानुसार दल बना कर कार्य किए जाने के निर्देश दिये है।

महापौर श्री श्रीमती सूरी ने कहा की साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की एमएसडब्ल्यू की गाड़ी प्रतिदिन डोर टू डोर कचरे का नियमित संग्रहण करते हुए कही भी कचरे को खुला न छोड़े एवं सभी नागरिकों को कचरा रोड में न फेकनें हेतु जागरूक कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ रखने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।बैठक में निगमायुक्त श्री दुबे, एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी अध्यक्ष सुभाष साहू, प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

????एक्शन में मेयर????
शहर में स्वच्छता के लिए अधिकारी कर्मचारी रहें सतर्क, आगामी पर्वों को देखते हुए बढ़ाएं सफाई कर्मी, महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिये सख्त निर्देश

कटनी। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर की सफ़ाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज 22 अक्टूबर को निगमायुक्त नीलेश दुबे, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू एवं निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ एक आवश्यक बैठक ली।बैठक में महापौर सूरी ने सफ़ाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम सीमांतर्गत सभी वार्डों में विशेष सफ़ाई अभियान चलाते हुए सभी नालियों की सफ़ाई कर कीटनाशक दवा छिढ़काव किए जाने, स्लम एरिया, खुली नालियों हेतु रोस्टर के अनुसार फोगिंग मशीन भेजने, प्रत्येक ज़ोन में सफ़ाई टीम भेजते हुए नियमित सफ़ाई किए जाने के साथ साथ आवश्यकतानुसार दल बना कर कार्य किए जाने के निर्देश दिये है।
महापौर श्री श्रीमती सूरी ने कहा की साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की एमएसडब्ल्यू की गाड़ी प्रतिदिन डोर टू डोर कचरे का नियमित संग्रहण करते हुए कही भी कचरे को खुला न छोड़े एवं सभी नागरिकों को कचरा रोड में न फेकनें हेतु जागरूक कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ रखने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।बैठक में निगमायुक्त श्री दुबे, एमआईसी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी अध्यक्ष सुभाष साहू, प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Recent Post

????गड़बड़झाला???? जिस जमीन पर मेरा और मेरे परिवार का हक उसपर अवैध कारोबारी की नजर, कमिश्नर कोर्ट के आदेश भी नहीं मानता कब्जेदार, मेरी जमीन वापस दिलाओ सरकार, मामला माधव नगर के सीट क्रमांक 8 के प्लाट नंबर 292 का