????लाइन अटैच???? एसपी श्रीरंजन ने अपनाया सख्त तेवर, शराब के नशे में मिले चार पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच, एसडीओपी स्लिमनाबाद के निरीक्षण के दौरान नशे में थे पुलिसकर्मी, पढ़े खबर क्या है माजरा

????लाइन अटैच????

एसपी श्रीरंजन ने अपनाया सख्त तेवर, शराब के नशे में मिले चार पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच, एसडीओपी स्लिमनाबाद के निरीक्षण के दौरान नशे में थे पुलिसकर्मी, पढ़े खबर क्या है माजरा

कटनी। रात्रि गस्त के दौरान स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर को शराब के नशे में चूर मिले चार पुलिस कर्मियों के कृत्य के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सख्त रुख अपनाकर उन्हें तुरंत लाइन अटैच कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत 23-24 अक्टूबर की दरम्यानि रात्रि में संभागीय गश्त के दौरान अखिलेश गौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद द्वारा रात्रि करीबन 1 बजे पुलिस लाईन कटनी के क्वार्टर गार्ड को चेक किया जा रहा था। इस दौरान संतरी डियूटी में तैनात आरक्षक संदीप यादव शराब के नशे में मिला। इसके अलावा गार्ड रूम का निरीक्षण करने पर गार्ड रूम में अन्य पुलिस आरक्षक कमोद कोल थाना ढीमरखेड़ा, आरक्षक आकाश सिंह थाना माधवनगर एवं कार्य. प्र.आर. दीपक एक्का थाना बड़वारा भी शराब के नशे में मिले। एसडीओपी स्लीमनाबाद ने रात्रि गश्त के दौरान सेक्टर अधिकारी उप निरीक्षक नीरज दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे एवं थाना माधवनगर के रात्रि गश्त कर्मचारियां को बुलाकर आरक्षक कमोद कोल थाना ढीमरखेड़ा, आरक्षक संदीप यादव थाना यातायात, आरक्षक आकाश सिंह थाना माधवनगर एवं कार्य. प्र.आर. दीपक एक्का थाना बड़वारा का मेडिकल परीक्षण कराया।

मेडिकल परीक्षण में चिकित्सक द्वारा उक्त कर्मचारियों द्वारा शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि की गई। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ने अत्यंत ही सख्त रूख अपनाते हुये उक्त चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाईन कटनी हाजिर किया गया।

????लाइन अटैच????
एसपी श्रीरंजन ने अपनाया सख्त तेवर, शराब के नशे में मिले चार पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच, एसडीओपी स्लिमनाबाद के निरीक्षण के दौरान नशे में थे पुलिसकर्मी, पढ़े खबर क्या है माजरा

कटनी। रात्रि गस्त के दौरान स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर को शराब के नशे में चूर मिले चार पुलिस कर्मियों के कृत्य के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सख्त रुख अपनाकर उन्हें तुरंत लाइन अटैच कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत 23-24 अक्टूबर की दरम्यानि रात्रि में संभागीय गश्त के दौरान अखिलेश गौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद द्वारा रात्रि करीबन 1 बजे पुलिस लाईन कटनी के क्वार्टर गार्ड को चेक किया जा रहा था। इस दौरान संतरी डियूटी में तैनात आरक्षक संदीप यादव शराब के नशे में मिला। इसके अलावा गार्ड रूम का निरीक्षण करने पर गार्ड रूम में अन्य पुलिस आरक्षक कमोद कोल थाना ढीमरखेड़ा, आरक्षक आकाश सिंह थाना माधवनगर एवं कार्य. प्र.आर. दीपक एक्का थाना बड़वारा भी शराब के नशे में मिले। एसडीओपी स्लीमनाबाद ने रात्रि गश्त के दौरान सेक्टर अधिकारी उप निरीक्षक नीरज दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे एवं थाना माधवनगर के रात्रि गश्त कर्मचारियां को बुलाकर आरक्षक कमोद कोल थाना ढीमरखेड़ा, आरक्षक संदीप यादव थाना यातायात, आरक्षक आकाश सिंह थाना माधवनगर एवं कार्य. प्र.आर. दीपक एक्का थाना बड़वारा का मेडिकल परीक्षण कराया।
मेडिकल परीक्षण में चिकित्सक द्वारा उक्त कर्मचारियों द्वारा शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि की गई। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन ने अत्यंत ही सख्त रूख अपनाते हुये उक्त चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाईन कटनी हाजिर किया गया।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित