????भू माफिया????
शहर के मध्य गड्ढा टोला में हो रही अवैध प्लाटिंग, सड़क डाल कर काटे गए प्लाट, बिना किसी वैध अनुमति से कॉलोनी बसाने की तैयारी, भू माफिया लगा रहे शासन को चुना

कटनी। जिले में भू माफियाओं के कारनामों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सख्त तेवर दिखाते हुए कार्यवाहियां की जा रही हैं, उसके बाद भी शहर में अवैध प्लाटिंग एवं सरकारी जमीनों पर कब्जे की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर के हृदय स्थल गड्ढा टोला से सामने आया है। बीते 1 महीने से यहां पर कुछ भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। गड्ढा टोला देसी शराब दुकान के पास मौजूद लगभग 3 एकड़ रकबे में प्लाट काटे गए हैं और अब इन प्लाटों को दलालों के माध्यम से बिकवाने की तैयारी हो चुकी है। शहर में मौजूद इतने बड़े रकबे में हो रही अवैध प्लाटिंग की जानकारी क्या संबंधित क्षेत्र के पटवारी को नहीं है यह बात समझ से परे है।
यहां हो रही प्लाटिंग
मुड़वारा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 42 भट्टा मोहल्ला गड्ढा टोला में मौजूद खसरा क्रमांक 1175 एवं 1174 में बीते 1 महीने से अवैध प्लाटिंग की जा रही है। बताया जाता है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों में आधा दर्जन पार्टनर शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक खसरा क्रमांक 1174 का रकबा 1.6 390 हेक्टर है जबकि खसरा क्रमांक 1175 का रकबा 0.9440 हेक्टेयर है।
सड़क डालकर काटे गए प्लांट
भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए लगभग तीन एकड़ के इस रकबे में सड़क डालकर प्लाट काट दिए गए हैं। बताया जाता है कि प्लाटिंग करने के बाद प्लाटों को बेचने के लिए भू माफियाओं ने कई दलाल लगाए हैं। जिन्हें पट्टियां बेचने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। खसरा नंबर पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है वह जमीन प्लाटिंग करने वालों की है भी या नहीं यह बात भी संदिग्ध है। क्योंकि खसरा में भूमि स्वामी के तौर पर नाम किसी एरिक मैडम का सामने आ रहा है।
इनका कहना है
अवैध प्लाटिंग के संबंध में चर्चा करते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी। आपके द्वारा जानकारी प्रदान की गई है। अतः तुरंत पूरे प्रकरण की जांच कर कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
????भू माफिया????
शहर के मध्य गड्ढा टोला में हो रही अवैध प्लाटिंग, सड़क डाल कर काटे गए प्लाट, बिना किसी वैध अनुमति से कॉलोनी बसाने की तैयारी, भू माफिया लगा रहे शासन को चुना
कटनी। जिले में भू माफियाओं के कारनामों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार सख्त तेवर दिखाते हुए कार्यवाहियां की जा रही हैं, उसके बाद भी शहर में अवैध प्लाटिंग एवं सरकारी जमीनों पर कब्जे की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर के हृदय स्थल गड्ढा टोला से सामने आया है। बीते 1 महीने से यहां पर कुछ भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। गड्ढा टोला देसी शराब दुकान के पास मौजूद लगभग 3 एकड़ रकबे में प्लाट काटे गए हैं और अब इन प्लाटों को दलालों के माध्यम से बिकवाने की तैयारी हो चुकी है। शहर में मौजूद इतने बड़े रकबे में हो रही अवैध प्लाटिंग की जानकारी क्या संबंधित क्षेत्र के पटवारी को नहीं है यह बात समझ से परे है।
यहां हो रही प्लाटिंग
मुड़वारा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 42 भट्टा मोहल्ला गड्ढा टोला में मौजूद खसरा क्रमांक 1175 एवं 1174 में बीते 1 महीने से अवैध प्लाटिंग की जा रही है। बताया जाता है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों में आधा दर्जन पार्टनर शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक खसरा क्रमांक 1174 का रकबा 1.6 390 हेक्टर है जबकि खसरा क्रमांक 1175 का रकबा 0.9440 हेक्टेयर है।
सड़क डालकर काटे गए प्लांट
भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए लगभग तीन एकड़ के इस रकबे में सड़क डालकर प्लाट काट दिए गए हैं। बताया जाता है कि प्लाटिंग करने के बाद प्लाटों को बेचने के लिए भू माफियाओं ने कई दलाल लगाए हैं। जिन्हें पट्टियां बेचने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। खसरा नंबर पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है वह जमीन प्लाटिंग करने वालों की है भी या नहीं यह बात भी संदिग्ध है। क्योंकि खसरा में भूमि स्वामी के तौर पर नाम किसी एरिक मैडम का सामने आ रहा है।
इनका कहना है
अवैध प्लाटिंग के संबंध में चर्चा करते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी। आपके द्वारा जानकारी प्रदान की गई है। अतः तुरंत पूरे प्रकरण की जांच कर कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।