????भू माफिया????
तहसीलदार के स्थगन के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा कब्जा, माधवनगर झूलेलाल मंदिर के बगल से चल रहा काम, नजूल पुर्नवास शीट कमांक 05 प्लॉट नंबर 471, 473 का मामला

यह है मामला
श्री झूलेलाल सेवा मण्डल (रजि.) चेरिटेबल समिति बाबा नारायण शाह वार्ड माधवनगर कटनी रजि० संस्था के सचिव लक्ष्मणदास नंदवानी के द्वारा नजूल पुर्नवास शीट कमांक 05 प्लॉट नंबर 471, 473 का रकवा 4000 वर्गफुट भूमि पर अनाधिकृत रूप से रामचंद जगमलानी पिता सेवलदास जगमलानी निवासी बाबा नारायणशाह वार्ड कटनी के द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने की शिकायत कटनी तहसीलदार से विगत दिनों की गई एवं अवैध कब्जे को रोके जाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया।

यह हुआ आदेश
प्रस्तुत आवेदन पत्र के अनुसार उक्त भूमि पर किये जा रहे कब्जे को रोके जाने हेतु आगामी आदेश तक स्थगन आदेश 30 अक्टूबर 2024 को कटनी तहसीलदार के द्वारा जारी किया गया। आदेश जारी करते हुए कटनी तहसीलदार ने कहा कि अनावेदक प्रश्नाधीन भूमि पर किसी प्रकार का कब्जा दखल एवं निर्माण आदि नहीं करेगें। प्रकरण में नियत पेशी दिनांक 15/11/24 को अपने पक्ष समर्थन स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब पेश करने का आदेश दिया।
????भू माफिया????
तहसीलदार के स्थगन के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा कब्जा, माधवनगर झूलेलाल मंदिर के बगल से चल रहा काम, नजूल पुर्नवास शीट कमांक 05 प्लॉट नंबर 471, 473 का मामला
कटनी। कटनी तहसीलदार द्वारा अवैध कब्जे पर रोक लगाते हुए स्थगन आदेश जारी किए जाने के बावजूद भू माफिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अवैध कब्जे का यह मामला माधव नगर के झूलेलाल मंदिर के पास मौजूद नजूल पुर्नवास शीट कमांक 05 प्लॉट नंबर 471, 473 का है। उक्त स्थल पर शुक्रवार को भी कब्जाधारी के द्वारा कार्य कराया जाता रहा।
यह है मामला
श्री झूलेलाल सेवा मण्डल (रजि.) चेरिटेबल समिति बाबा नारायण शाह वार्ड माधवनगर कटनी रजि० संस्था के सचिव लक्ष्मणदास नंदवानी के द्वारा नजूल पुर्नवास शीट कमांक 05 प्लॉट नंबर 471, 473 का रकवा 4000 वर्गफुट भूमि पर अनाधिकृत रूप से रामचंद जगमलानी पिता सेवलदास जगमलानी निवासी बाबा नारायणशाह वार्ड कटनी के द्वारा कब्जा करने का प्रयास करने की शिकायत कटनी तहसीलदार से विगत दिनों की गई एवं अवैध कब्जे को रोके जाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया।
यह हुआ आदेश
प्रस्तुत आवेदन पत्र के अनुसार उक्त भूमि पर किये जा रहे कब्जे को रोके जाने हेतु आगामी आदेश तक स्थगन आदेश 30 अक्टूबर 2024 को कटनी तहसीलदार के द्वारा जारी किया गया। आदेश जारी करते हुए कटनी तहसीलदार ने कहा कि अनावेदक प्रश्नाधीन भूमि पर किसी प्रकार का कब्जा दखल एवं निर्माण आदि नहीं करेगें। प्रकरण में नियत पेशी दिनांक 15/11/24 को अपने पक्ष समर्थन स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से उपस्थित होकर जवाब पेश करने का आदेश दिया।