????किस्सा कुर्सी का????
कौन होगा बिलहरी चौकी का प्रभारी, जोर आजमाइश शुरू, खुद की दावेदारी मजबूत बनाने लग रहे जोर, कई लोग कर रहे चौकी प्रभारी के लिए दावेदारी

कटनी। चौकी प्रभारी बनने का ख्वाब देख रहे जिले में पदस्थ उप निरीक्षकों के लिए बिलहरी चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा के तबादले की खबर वरदान की तरह सामने आई है। बिलहरी चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा ने अपना तबादला कटनी जिले से भोपाल एसटीएफ में करवा लिया है, और वे विगत दिनों रिलीव होकर जिले से जा भी चुके हैं। चौकी प्रभारी श्री विश्वकर्मा के तबादले के बाद खाली हुई बिलहरी चौकी प्रभारी की सीट पाने के लिए जिले में पदस्थ लगभग आधा दर्जन से भी अधिक उप निरीक्षकों के बीच सीट के लिए होड़ मच गई है। सूत्र बताते हैं कि सीट की दावेदारी कर रहे सभी उपनिरीक्षकों ने अपने-अपने स्तर से एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। माहौल कुछ ऐसा बन गया है जैसे सब्जी मंडी में किसी चीज की नीलामी हो रही हो और लोग बोली लगाने में जुटे हुए हो।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी की दौड़ में आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक शामिल हैं। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो की ग्रामीण क्षेत्र की दूरस्थ चौकियों में पदस्थ हैं। इसके अलावा बाहर से आए उप निरीक्षकों एवं जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ उप निरीक्षक शामिल हैं। सीट की दावेदारी कर रहे उप निरीक्षकों ने सीट पाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। किसी तरह साहब की गुड बुक में शामिल होकर सीट पर अपना कब्जा मजबूत करने की होड़ कर रहे उप निरीक्षक हर पैंतरा अपना रहे है। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक बिलहरी चौकी प्रभारी की नियुक्ति की जा सकती है। अब देखना यह है कि दावेदारी कर रहे उपनिरीक्षक अपने मंसूबों पर कामयाब हो जाते हैं या फिर कोई और घटनाक्रम सामने आता है।
????किस्सा कुर्सी का????
कौन होगा बिलहरी चौकी का प्रभारी, जोर आजमाइश शुरू, खुद की दावेदारी मजबूत बनाने लग रहे जोर, कई लोग कर रहे चौकी प्रभारी के लिए दावेदारी
कटनी। चौकी प्रभारी बनने का ख्वाब देख रहे जिले में पदस्थ उप निरीक्षकों के लिए बिलहरी चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा के तबादले की खबर वरदान की तरह सामने आई है। बिलहरी चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा ने अपना तबादला कटनी जिले से भोपाल एसटीएफ में करवा लिया है, और वे विगत दिनों रिलीव होकर जिले से जा भी चुके हैं। चौकी प्रभारी श्री विश्वकर्मा के तबादले के बाद खाली हुई बिलहरी चौकी प्रभारी की सीट पाने के लिए जिले में पदस्थ लगभग आधा दर्जन से भी अधिक उप निरीक्षकों के बीच सीट के लिए होड़ मच गई है। सूत्र बताते हैं कि सीट की दावेदारी कर रहे सभी उपनिरीक्षकों ने अपने-अपने स्तर से एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। माहौल कुछ ऐसा बन गया है जैसे सब्जी मंडी में किसी चीज की नीलामी हो रही हो और लोग बोली लगाने में जुटे हुए हो।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्सी की दौड़ में आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षक शामिल हैं। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो की ग्रामीण क्षेत्र की दूरस्थ चौकियों में पदस्थ हैं। इसके अलावा बाहर से आए उप निरीक्षकों एवं जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ उप निरीक्षक शामिल हैं। सीट की दावेदारी कर रहे उप निरीक्षकों ने सीट पाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। किसी तरह साहब की गुड बुक में शामिल होकर सीट पर अपना कब्जा मजबूत करने की होड़ कर रहे उप निरीक्षक हर पैंतरा अपना रहे है। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक बिलहरी चौकी प्रभारी की नियुक्ति की जा सकती है। अब देखना यह है कि दावेदारी कर रहे उपनिरीक्षक अपने मंसूबों पर कामयाब हो जाते हैं या फिर कोई और घटनाक्रम सामने आता है।