????गुंडागर्दी????
पुलिस के संरक्षण में चल रही पैकारी, विरोध करने पर करते हैं मारपीट, अवैध शराब विक्रय बंद कराने की मांग लेकर बंगला लाइन निवासी पहुंचे एसपी कार्यालय

कटनी। अवैध रूप से शराब का विक्रय करने में लिप्त आपराधिक छवि के लोग स्थानीय नागरिकों के लिए सिर का दर्द बने हुए हैं। अगर शराब विक्रय के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो शराब विक्रय करने वाले उसके साथ मारपीट करने और गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आते। क्षेत्र में हो रही शराब बिक्री को बंद कराने के लिए माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांग्ला लाइन निवासी कई बार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद शराब विक्रय पर अंकुश नहीं लग सका। आज एक बार फिर आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाएं और पुरुष क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब विक्रय और गुंडागर्दी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। स्थानीय लोगों ने शिकायती पत्र सौंपते हुए शराब विक्रय के कार्य में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कराए जाने की मांग रखी।
शिकायती पत्र लेकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि बंगला लाईन बस्ती में अवैध पैकारी चलायी जा रही है जो कि पुलिस की निगरानी में फल फूल रहा है। जिसके कारण बंगला लाईन की समस्त महिलायें पीड़ित हैं। उनके घर में आये दिन गृह कलह होता है जिसमें लड़ाई झगड़े होते हैं और उनके छोटे छोटे बच्चे इस पैकारी के कारण बिगड़ रहे हैं। यह नशे का कारोबार बड़े धड़ल्ले से चल रहा है जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक खतरा बना हुआ है। जब महिलायें घर से बाहर रास्ते पर निकलती हैं तो बैठे हुए शराबियों से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसमें बाहर से आये हुए तड़ीपार अपराधी भी बैठे हुए पाये जाते हैं। उनसे लूटपाट, मारपीट एवं अन्य वारदातें मुहल्ले में हो रही हैं और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। 4-5 वर्षों से अवैध कारोबार चल रहा है। अवैध पैकारी चलाने वाले व्यक्तियों में मुख्य आरोपी लल्लू वंशकार व उसका पुत्र राका वंशकार और साहिल वंशकार जो कि प्रिंस वंशकार वल्द पप्पू वंशकार, अर्जुन वंशकार, जैसे तड़ीपार अपराधियों को शरण देकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। यहां पर राजेश वंशकार, दर्शन वंशकार, आत्माराम धर्मशाला के सामने, रितिक धारक आदि के द्वारा बंगला लाईन बस्ती में पैकारी चलाई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पैकारी चलाने वाले इतने दबंग है कि जब कभी आबकारी विभाग की गाड़ी दबिश देने आती है तो यह पुलिस पर पथराव भी कर देते हैं एवं मारपीट भी करते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि यह अवैध पैकारी इस बस्ती से नहीं हटायी जाती तो समस्त महिलायें उग्र आन्दोलन करके चक्का जाम करेगें जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
????गुंडागर्दी????
पुलिस के संरक्षण में चल रही पैकारी, विरोध करने पर करते हैं मारपीट, अवैध शराब विक्रय बंद कराने की मांग लेकर बंगला लाइन निवासी पहुंचे एसपी कार्यालय
कटनी। अवैध रूप से शराब का विक्रय करने में लिप्त आपराधिक छवि के लोग स्थानीय नागरिकों के लिए सिर का दर्द बने हुए हैं। अगर शराब विक्रय के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो शराब विक्रय करने वाले उसके साथ मारपीट करने और गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आते। क्षेत्र में हो रही शराब बिक्री को बंद कराने के लिए माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांग्ला लाइन निवासी कई बार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद शराब विक्रय पर अंकुश नहीं लग सका। आज एक बार फिर आधा सैकड़ा से भी अधिक महिलाएं और पुरुष क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब विक्रय और गुंडागर्दी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। स्थानीय लोगों ने शिकायती पत्र सौंपते हुए शराब विक्रय के कार्य में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कराए जाने की मांग रखी।
शिकायती पत्र लेकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि बंगला लाईन बस्ती में अवैध पैकारी चलायी जा रही है जो कि पुलिस की निगरानी में फल फूल रहा है। जिसके कारण बंगला लाईन की समस्त महिलायें पीड़ित हैं। उनके घर में आये दिन गृह कलह होता है जिसमें लड़ाई झगड़े होते हैं और उनके छोटे छोटे बच्चे इस पैकारी के कारण बिगड़ रहे हैं। यह नशे का कारोबार बड़े धड़ल्ले से चल रहा है जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक खतरा बना हुआ है। जब महिलायें घर से बाहर रास्ते पर निकलती हैं तो बैठे हुए शराबियों से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसमें बाहर से आये हुए तड़ीपार अपराधी भी बैठे हुए पाये जाते हैं। उनसे लूटपाट, मारपीट एवं अन्य वारदातें मुहल्ले में हो रही हैं और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। 4-5 वर्षों से अवैध कारोबार चल रहा है। अवैध पैकारी चलाने वाले व्यक्तियों में मुख्य आरोपी लल्लू वंशकार व उसका पुत्र राका वंशकार और साहिल वंशकार जो कि प्रिंस वंशकार वल्द पप्पू वंशकार, अर्जुन वंशकार, जैसे तड़ीपार अपराधियों को शरण देकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। यहां पर राजेश वंशकार, दर्शन वंशकार, आत्माराम धर्मशाला के सामने, रितिक धारक आदि के द्वारा बंगला लाईन बस्ती में पैकारी चलाई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पैकारी चलाने वाले इतने दबंग है कि जब कभी आबकारी विभाग की गाड़ी दबिश देने आती है तो यह पुलिस पर पथराव भी कर देते हैं एवं मारपीट भी करते हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि यह अवैध पैकारी इस बस्ती से नहीं हटायी जाती तो समस्त महिलायें उग्र आन्दोलन करके चक्का जाम करेगें जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।