????गुंडागर्दी???? प्राथमिक शाला और पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने गई टीम पर हमला, दबंग ने आरआई और पटवारी को पीटा, शासकीय दस्तावेज फाड़े, पुलिस ने किया मामला दर्ज

????गुंडागर्दी????

प्राथमिक शाला और पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने गई टीम पर हमला, दबंग ने आरआई और पटवारी को पीटा,  शासकीय दस्तावेज फाड़े, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Oplus_131072

कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुड़ा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिक शाला गूडा एवं पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने गई आरआई और पटवारियों की टीम पर स्कूल के बगल में रहने वाले एक युवक ने हमला कर दिया। शासकीय कर्मचारी के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए उक्त युवक ने दबंगई दिखाते हुए न केवल आरआई और पटवारी को पीट दिया, बल्कि पटवारी के पास मौजूद शासकीय रिकॉर्ड भी फाड़ कर फेंक दिया। युवक द्वारा गुंडागर्दी एवं मारपीट किए जाने के कारण पीड़ित आरआई और पटवारी ने कार्यवाही की मांग करते हुए ढीमरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा तहसील में पदस्थ आरआई मोहनलाल साहू ने कहा कि मै राजस्व कालोनी ढीमरखेडा मे रहता हूँ। ढीमरखेडा तहसीली मे राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ। आज 29 नवंबर 2024 को ग्राम गूडा में सीमाकंन सबंधी शासकीय कार्यो के दौरान ग्राम गूडा के निवासी महेन्द्र लोनी व्दारा शासकीय कार्यो मे बाधा पहुंचाते हुये मुझे व मेरी टीम के मृगेन्द्र शुक्ला पर हमला कर मारपीट की गई।

सीमांकन कर रही थी टीम

ग्राम पंचायत गूडा के सरपंच संकेत लोनी व्दारा प्राथमिक शाला गूडा एवं पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन कराए जाने के लिए तहसीलदार ढीमरखेडा को एक आवेदन पत्र दिया गया था। जिसके चलते आज 29 नवंबर 2024 को ग्राम गूडा स्थित भूमि के खसरा न. 237/1, रकवा 1.02 हे. का सीमाकंन करने आरआई श्री साहू के साथ पटवारी महेन्द्र थूल, दानसिह प्रधान, मृगेन्द्र शुक्ला एवं हल्का पटवारी नीरज सिह को टीम गई थी। प्राथमिक शाला गूडा में जब टीम सीमांकन कर रही थी उसी दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे प्राथमिक शाला के बाजू से रह रहे महेन्द्र लोनी निवासी ग्राम गूडा का वहां आया और आरआई एवं उनकी टीम के साथ गलीगलौज करने लगा। उक्त युवक ने आरआई को सीने में लात मारी और पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला से खसरा लेकर फाड दिया और बांये गाल मे एक तमाचा मार दिया। महेन्द्र लोनी नामक युवक ने सीमांकन करने गई टीम को वहां से तत्काल भाग जाने की धमकी देने लगा। टीम के साथ मारपीट होती देख वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच उक्त युवक भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने मारपीट का शिकार हुए शासकीय कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

????गुंडागर्दी????
प्राथमिक शाला और पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने गई टीम पर हमला, दबंग ने आरआई और पटवारी को पीटा, शासकीय दस्तावेज फाड़े, पुलिस ने किया मामला दर्ज

कटनी। ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुड़ा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिक शाला गूडा एवं पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने गई आरआई और पटवारियों की टीम पर स्कूल के बगल में रहने वाले एक युवक ने हमला कर दिया। शासकीय कर्मचारी के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए उक्त युवक ने दबंगई दिखाते हुए न केवल आरआई और पटवारी को पीट दिया, बल्कि पटवारी के पास मौजूद शासकीय रिकॉर्ड भी फाड़ कर फेंक दिया। युवक द्वारा गुंडागर्दी एवं मारपीट किए जाने के कारण पीड़ित आरआई और पटवारी ने कार्यवाही की मांग करते हुए ढीमरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा तहसील में पदस्थ आरआई मोहनलाल साहू ने कहा कि मै राजस्व कालोनी ढीमरखेडा मे रहता हूँ। ढीमरखेडा तहसीली मे राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ। आज 29 नवंबर 2024 को ग्राम गूडा में सीमाकंन सबंधी शासकीय कार्यो के दौरान ग्राम गूडा के निवासी महेन्द्र लोनी व्दारा शासकीय कार्यो मे बाधा पहुंचाते हुये मुझे व मेरी टीम के मृगेन्द्र शुक्ला पर हमला कर मारपीट की गई।
सीमांकन कर रही थी टीम
ग्राम पंचायत गूडा के सरपंच संकेत लोनी व्दारा प्राथमिक शाला गूडा एवं पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन कराए जाने के लिए तहसीलदार ढीमरखेडा को एक आवेदन पत्र दिया गया था। जिसके चलते आज 29 नवंबर 2024 को ग्राम गूडा स्थित भूमि के खसरा न. 237/1, रकवा 1.02 हे. का सीमाकंन करने आरआई श्री साहू के साथ पटवारी महेन्द्र थूल, दानसिह प्रधान, मृगेन्द्र शुक्ला एवं हल्का पटवारी नीरज सिह को टीम गई थी। प्राथमिक शाला गूडा में जब टीम सीमांकन कर रही थी उसी दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे प्राथमिक शाला के बाजू से रह रहे महेन्द्र लोनी निवासी ग्राम गूडा का वहां आया और आरआई एवं उनकी टीम के साथ गलीगलौज करने लगा। उक्त युवक ने आरआई को सीने में लात मारी और पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला से खसरा लेकर फाड दिया और बांये गाल मे एक तमाचा मार दिया। महेन्द्र लोनी नामक युवक ने सीमांकन करने गई टीम को वहां से तत्काल भाग जाने की धमकी देने लगा। टीम के साथ मारपीट होती देख वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच उक्त युवक भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने मारपीट का शिकार हुए शासकीय कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा