????मददगार???? बेटा सुरक्षित मिला तो दिल से पुलिस को दुआएं देते बेटे के साथ घर गई मां, पुलिस के समझाने पर घर लौट 14 वर्षीय बालक, कोतवाली पुलिस की सतर्कता से वापस मिला बिछड़ा बेटा

Oplus_131072

????मददगार????

बेटा सुरक्षित मिला तो दिल से पुलिस को दुआएं देते बेटे के साथ घर गई मां, पुलिस के समझाने पर घर लौट 14 वर्षीय बालक, कोतवाली पुलिस की सतर्कता से वापस मिला बिछड़ा बेटा

Oplus_131072

 

कटनी। परिवार वालों से नाराज होकर स्कूल जाने के बहाने निकला एक 14 वर्षीय बालक बस से कटनी आने के बाद कहीं दूर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। बच्चे को यूं कटनी में देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने तत्काल परिस्थिति को भांप लिया और उसे अपने साथ थाने ले गए। काफी देर समझाने बुझाने के बाद किसी तरह उसके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया और बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर मां अपने बेटे को साथ लेकर पुलिस को दिल से दुआएं देते हुए घर लौट गई। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर किया है। यदि समय रहते पुलिस सतर्कता नहीं दिखाई तो बच्चा किसी अनहोनी का भी शिकार हो सकता था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली पुलिस कटनी के प्रधान आरक्षक अजीत मिश्रा स्टाफ के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच 14 साल का लड़का पिट्ठू बैग लिए गर्ग चौराहे के पास घूमते हुए मिला। काफी देर तक उस पर नजर रखने के बाद प्रधान आरक्षक श्री मिश्रा ने उसे अपने पास बुलाकर नाम पता पूंछा तो वह बताने से इनकार करता रहा और रोने लगा। जिसे वे अपने साथ थाने लेकर आए। प्यार से बातचीत करते हुए प्रधान आरक्षक श्री मिश्रा ने उसे भोजन कराने के उपरांत जानकारी प्राप्त की। बातचीत में पता चला कि बच्चा घर से नाराज होकर स्कूल पढ़ने सभागंज जिला मैहर आया था और स्कूल के बाद बस में बैठकर कटनी आ गया था। बच्चे ने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कही दूर जाने का मन बना रखा था। थाना प्रभारी आशीष शर्मा को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए निर्देश प्राप्त कर थाना अमदरा जिला मैहर के थाना प्रभारी से संपर्क कर परिजनों की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि परिजन बच्चे को लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिनसे संपर्क कर बच्चे की कुशलता की जानकारी देकर कटनी बुलाया और सकुशल बच्चे को उसकी माता पुनीता बेड़ियां को सुपुर्द किया गया। बच्चे की मां पुलिस को दुआएं देती आशीर्वाद देती अपने बच्चे को लेकर घर चली गई। पुलिस की सक्रियता से एक नाबालिक बच्चे को भटकने से बचा लिया गया साथ ही काउंसलिंग कर  बच्चे के भविष्य के लिए परिजनों को जागरूक किया गया।

????मददगार????
बेटा सुरक्षित मिला तो दिल से पुलिस को दुआएं देते बेटे के साथ घर गई मां, पुलिस के समझाने पर घर लौट 14 वर्षीय बालक, कोतवाली पुलिस की सतर्कता से वापस मिला बिछड़ा बेटा

कटनी। परिवार वालों से नाराज होकर स्कूल जाने के बहाने निकला एक 14 वर्षीय बालक बस से कटनी आने के बाद कहीं दूर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। बच्चे को यूं कटनी में देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने तत्काल परिस्थिति को भांप लिया और उसे अपने साथ थाने ले गए। काफी देर समझाने बुझाने के बाद किसी तरह उसके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया और बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर मां अपने बेटे को साथ लेकर पुलिस को दिल से दुआएं देते हुए घर लौट गई। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर किया है। यदि समय रहते पुलिस सतर्कता नहीं दिखाई तो बच्चा किसी अनहोनी का भी शिकार हो सकता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोतवाली पुलिस कटनी के प्रधान आरक्षक अजीत मिश्रा स्टाफ के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच 14 साल का लड़का पिट्ठू बैग लिए गर्ग चौराहे के पास घूमते हुए मिला। काफी देर तक उस पर नजर रखने के बाद प्रधान आरक्षक श्री मिश्रा ने उसे अपने पास बुलाकर नाम पता पूंछा तो वह बताने से इनकार करता रहा और रोने लगा। जिसे वे अपने साथ थाने लेकर आए। प्यार से बातचीत करते हुए प्रधान आरक्षक श्री मिश्रा ने उसे भोजन कराने के उपरांत जानकारी प्राप्त की। बातचीत में पता चला कि बच्चा घर से नाराज होकर स्कूल पढ़ने सभागंज जिला मैहर आया था और स्कूल के बाद बस में बैठकर कटनी आ गया था। बच्चे ने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कही दूर जाने का मन बना रखा था। थाना प्रभारी आशीष शर्मा को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए निर्देश प्राप्त कर थाना अमदरा जिला मैहर के थाना प्रभारी से संपर्क कर परिजनों की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि परिजन बच्चे को लगातार ढूंढने का प्रयास कर रहे है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिनसे संपर्क कर बच्चे की कुशलता की जानकारी देकर कटनी बुलाया और सकुशल बच्चे को उसकी माता पुनीता बेड़ियां को सुपुर्द किया गया। बच्चे की मां पुलिस को दुआएं देती आशीर्वाद देती अपने बच्चे को लेकर घर चली गई। पुलिस की सक्रियता से एक नाबालिक बच्चे को भटकने से बचा लिया गया साथ ही काउंसलिंग कर बच्चे के भविष्य के लिए परिजनों को जागरूक किया गया।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित